चंद्रशेखर बावनकुले (सोर्स: एक्स@cbawankule)
मुंबई: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव का बिगुल बजते ही विधायक बनने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों एवं मौजूदा विधायकों टिकट पाने के लिए रस्साकशी तेज हो गई है। टिकट के जुगाड़ के लिए लोग अपने-अपने आकाओं के यहां चक्कर लगा रहे हैं। तो वहीं टिकट नहीं मिलने के प्रति आश्वस्त हो चुके मौजूदा, पूर्व विधायक व इच्छुक उम्मीदवार टिकट पाने के लिए पाला भी बदलने लगे हैं। बीजेपी में उम्मीदवारी न मिलने के कारण दल बदलने की तैयारी करने वालों को पार्टी के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने सख्त लहजे में चेतावनी देते हुए कह दिया है कि गद्दारों पार्टी छोड़ दो।
शुक्रवार को इचलकरंजी में बावनकुले ने साफ शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि उम्मीदवारी की इच्छा रखने में कोई बुराई नहीं है, लेकिन यदि कोई गद्दारी करेगा तो उसे पार्टी से निकाल दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि महायुति सरकार महाराष्ट्र के लोगों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। भाजपा कार्यकर्ताओं को महायुति को सत्ता में लाने के लिए ईमानदारी से शिवसेना और राकांपा का प्रचार करना होगा।
यह भी पढ़ें:– शरद पवार गुट में अंदरूनी कलह, ठाणे के नेता बोले- दलबदलुओं को टिकट दिया तो नहीं करेंगे प्रचार
इससे पहले पुणे में पत्रकारों से चर्चा के दौरान बावनकुले ने कहा कि कोई भी इच्छुक उम्मीदवार पार्टी से टिकट के लिए आवेदन कर सकता है। इसका मतलब बगावत नहीं होता है। यदि इच्छुक नेता ने पार्टी के किसी प्रत्याशी के खिलाफ आवेदन नहीं दिया है, शक्ति प्रदर्शन नहीं किया है, तो सिर्फ उम्मीदवारी की इच्छा व्यक्त करने को बगावत नहीं कह सकते हैं। लोग इच्छा व्यक्त करते हैं, उस पर सबकी राय सुनने के बाद दिल्ली स्थित पार्टी का केंद्रीय संसदीय बोर्ड अंतिम फैसला लेता है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि महाविकास आघाडी सरकार का सत्ता में आना राज्य के लिए खतरनाक होगा। यदि मतदाताओं ने एमवीए में शामिल राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों को वोट दिया तो महाराष्ट्र की हार होगी। कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में संविधान बदलने का झूठा प्रचार करके अपने सांसदों को जिताया।
यह भी पढ़ें:– छगन भुजबल का बड़ा बयान, बोल- निर्दलीय विधायकों के पास होगी महाराष्ट्र के सत्ता की चाबी
बाद में लोकसभा में विपक्ष के नेता एवं कांग्रेस के नेता राहुल गांधी विदेश जाकर आरक्षण खत्म करने की बात करते हैं। महाविकास आघाडी के नेता कह रहे हैं कि अगर उनकी सरकार बनी तो ‘मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन’ योजना को बंद कर देंगे और महायुति सरकार द्वारा कृषि पंप के शून्य किए गए बिल को फिर से देंगे। इससे जनता यह समझ चुकी है कि एमवीए सरकार जनता के लिए नहीं बल्कि मुख्यमंत्री पद के लिए काम करने वाली सरकार होगा।
बीजेपी नेता बावनकुले ने कहा कि इस विधानसभा चुनाव में जनता उनसे इस बारे में सवाल पूछेगी। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि जब तक भाजपा रहेगी कोई भी संविधान नहीं बदल सकता है, हम किसी का आरक्षण नहीं हटाएंगे। साथ ही हमारी सरकार जनकल्याणकारी योजनाओं को सदैव जारी रखेगी।