(डिजाइन फोटो)
मुंबई: नवाब मलिक की उम्मीदवारी को लेकर चल रहा विवाद अब भी खत्म नहीं हुआ है। बीजेपी के विराेध को के बावजूद अजित पवार की एनसीपी ने मानखुर्द शिवाजी नगर विधानसभा सीट से नवाब मलिक को उम्मीदवारी दे दी। इसके खिलाफ महायुति में शामिल एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने सुरेश पाटिल को टिकट दिया है। इसके बाद बीजेपी ने सुरेश पाटिल का समर्थन करने का ऐलान कर दिया है।
नवाब मलिक की उम्मीदवारी को लेकर मुंबई भाजपा प्रमुख आशीष शेलार ने कहा कि “इस मुद्दे पर बीजेपी का रुख बिल्कुल साफ है। हमारा मानना है कि महायुति में शामिल सभी सहयोगियों को अपने उम्मीदवार घोषित करने का अधिकार है, जिसे वे चाहें टिकट दे सकती है।
आशीष शेलार ने कहा कि “लेकिन यहां सवाल एनसीपी के अधिकृत उम्मीदवार नवाब मलिक का है, जिन्हें टिकट दिया गया है। हमने बार-बार दाऊद इब्राहिम और उससे जुड़े लोगों के बारे में अपना रुख साफ किया है। यह बात देवेंद्र फडणवीस ने पहले ही कही है और अब मैं भी यही कह रहा हूं। इसलिए, नवाब मलिक के लिए प्रचार करने का सवाल ही नहीं उठता।”
#MaharashtraElection2024 | NCP fields Nawab Malik from Mankhurd Shivaji Nagar Assembly constituency. Mumbai BJP chief Ashish Shelar says, “BJP’s stand on this issue is very clear. We are of the view that all the partners in Mahayuti have the right to declare their own… pic.twitter.com/HdzieNuS5L — ANI (@ANI) October 29, 2024
यह भी पढ़ें:– शरद पवार गुट ने महाराष्ट्र चुनाव के लिए 5 और प्रत्याशी घोषित किए, मोहोल से सिद्धी कदम की उम्मीदवारी रद्द की
वहीं नवाब मलिक की बेटी सना मलिक को लेकर आशीष शेलार ने कहा कि “सना मलिक महायुति की उम्मीदवार हैं, इसलिए उनका समर्थन किया जाएगा। हमारा मानना है कि किसी के खिलाफ कुछ नहीं है, तो ऐसा ही होना चाहिए और महायुति का हर उम्मीदवार भाजपा का उम्मीदवार है।”
बता दें कि नवाब मलिक की बेटी सना मलिक को अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी ने अणुशक्ति नगर से उम्मीदवार बनाया है। एनसीपी के साथ महायुति में शामिल बीजेपी और शिवसेना ने सना मलिक की उम्मीदवारी का समर्थन किया है।
यह भी पढ़ें:– शिवडी में MNS के बाला नांदगांवकर का समर्थन करेगी महायुति, जानिए उम्मीदवार नहीं उतारने की असली वजह
गौरतलब है कि बीजेपी के विराेध के कारण एनसीपी ने नवाब मलिक की उम्मीदवारी की घोषणा नहीं की थी। मंगलवार को नवाब मलिक ने मानखुर्द शिवाजी नगर सीट से दो नामांकन दाखिल कर दिए थे। एक एनसीपी के उम्मीदवार के तौर पर तो एक निर्दलीय, लेकिन नामांकन दाखिल करने के बाद एनसीपी ने नवाब मलिक की उम्मीदवारी का ऐलान कर दिया।