केशव उपाध्याय (सौजन्य-सोशल मीडिया)
मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों से पहले, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रवक्ता केशव उपाध्याय ने इस बात पर जोर दिया कि भाजपा मानखुर्द शिवाजी नगर में एकनाथ शिंदे के उम्मीदवार सुरेश पाटिल के लिए प्रचार करेगी और उसका नवाब मलिक से कोई संबंध नहीं है।
एनसीपी की महायुति के गठबंधन सहयोगी, भाजपा और शिवसेना (एकनाथ शिंदे) ने मलिक की उम्मीदवारी का विरोध किया है। नवाब मलिक ने मानखुर्द-शिवाजी नगर विधानसभा सीट से आगामी विधानसभा चुनाव जीतने का विश्वास व्यक्त किया है।
भाजपा प्रवक्ता केशव उपाध्याय ने कहा, “मैंने नवाब मलिक के बारे में अपनी भूमिका साफ कर दी है। हमने कहा है कि हम वहां प्रचार नहीं करेंगे। हम उस निर्वाचन क्षेत्र में एकनाथ शिंदे के उम्मीदवार के लिए प्रचार करेंगे। हम नवाब मलिक के लिए प्रचार नहीं करेंगे और हमारा उनसे कोई संबंध नहीं होगा। वह जमानत पर बाहर हैं और उन्हें निर्दोष साबित नहीं किया गया है। मामला चल रहा है।”
#WATCH | Mumbai | #MaharashtraElection2024 | BJP spokesperson Keshav Upadhyay says, "I have made our role clear concerning Nawab Malik. We have said that we won't campaign there. We will campaign for Eknath Shinde's candidate in that constituency…" On Arvind Sawant and Sunil… pic.twitter.com/jKs5seZOgq — ANI (@ANI) November 5, 2024
भाजपा के मुंबई प्रमुख आशीष शेलार ने पहले ही साफ कर दिया है कि वे पार्टी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार) के मानखुर्द-शिवाजी नगर विधानसभा सीट से उम्मीदवार नवाब मलिक के समर्थन में प्रचार नहीं करेगी।
यह भी पढ़ें- आज नागपुर में दीक्षाभूमि पहुंचेंगे कांग्रेस नेता राहुल गांधी, संविधान सम्मेलन को करेंगे संबोधित
केशव उपाध्याय ने भाजपा नेता शाइना एनसी पर अरविंद सावंत की टिप्पणी और शिवसेना शिंदे गुट की विक्रोली विधानसभा उम्मीदवार सुवर्णा करंजे के खिलाफ सुनील राउत की टिप्पणी पर भी कड़ी आपत्ति जताई।
उन्होंने आगे कहा, “यह महाविकास अघाड़ी के नेताओं के मानसिक दिवालियापन को दर्शाता है। कल कोल्हापुर में जब एक महिला उम्मीदवार ने अपना नामांकन वापस लेने की कोशिश की तो एक कांग्रेस नेता ने पूछा कि अगर उनमें हिम्मत नहीं थी तो उन्होंने पर्चा क्यों भरा। महायुति महिला सशक्तिकरण के बारे में सोच रही है जबकि एमवीए नेता दिखा रहे हैं कि वे किस हद तक गिर सकते हैं।”
बता दें कि इससे पहले शिवसेना यूबीटी के नेता अरविंद सावंत और संजय राउत के भाई सुनील राउत ने भी विपक्षी महिला उम्मीदवारों पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। जिसके चलते मुंबा देवी निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रही शाइना एनसी ने अरविंद सावंत के खिलाफ एएफआईआर दर्ज करवाई है और उन पर कार्रवाई हो रही है। तो वहीं सुनील राउत के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की जा रही है।
यह भी पढ़ें- शिवसेना UBT नेता सुनील राउत के खिलाफ की जाए सख्त कार्रवाई, BJP नेता किरीट सोमैया ने चुनाव आयोग से की दरखास्त
(एजेंसी इनपुट के साथ)