कॉन्सेप्ट फोटो (साेर्स: सोशल मीडिया)
मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने 99 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। बीजेपी ने उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस को नागपुर दक्षिण-पश्चिम सीट से चुनावी मैदान में उतारा है। भाजपा की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले को कामठी और राज्य सरकार में मंत्री सुधीर मुनगंटीवार को बल्लारपुर से उम्मीदवार बनाया गया। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता अशोक चव्हाण की बेटी श्रीजया चव्हाण को पार्टी ने नांदेड़ जिले की भोकर विधानसभा सीट से टिकट दिया।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए जारी भाजपा के पहली लिस्ट में उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस समेत कई बड़े नाम शामिल हैं। बीजेपी नेता व मंत्री गिरीश महाजन को जामनेर, मंत्री सुधीर मुनगंटीवार को बल्लारपुर, बीजेपी मुंबई के अध्यक्ष आशीष शेलार को वांड्रे वेस्ट, मंगल प्रभात लोढ़ा को मालाबार हिल से टिकट दिया गया हैं। वहीं कोलाबा से राहुल नार्वेकर, सतारा से छत्रपति शिवेंद्र राजे भोसले को चुनावी मैदान में उतारा है।
Deputy CM Devendra Fadnavis to contest from Nagpur South* West Assembly constituency.#MaharashtraElection2024 https://t.co/KLTD0Pp9M1
— ANI (@ANI) October 20, 2024
महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन की सरकार है। सत्ताधारी गठबंधन में भाजपा के अलावा मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और उपमुख्यमंत्री अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शामिल है। वहीं दूसरी तरफ, विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाडी में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी), कांग्रेस और शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) शामिल है।
यह भी पढ़ें:– चंद्रशेखर बावनकुले की बगावती नेताओं काे सख्त चेतावनी, MVA को भी लिया आड़े हाथ
बता दें कि शुक्रवार देर रात गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर महायुति की बड़ी बैठक हुई थी। जिसमें बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, मुख्यंमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री अजित पवार और प्रफुल्ल पटेल शामिल हुए थे। उसी दिन कयास लगाए जा रहे थे कि यह सीट शेयरिंग को लेकर अंतिम बैठक हो सकती है।
बीजेपी की पहली लिस्ट जारी होने के बाद अब सीट महायुति के सीट शेयरिंग का ऐलान भी जल्द हो सकता है। साथ ही शिवसेना और एनसीपी के उम्मीदवारों के लिस्ट भी जारी की सकती है।
यह भी पढ़ें:– आचार संहिता का हो रहा उल्लंघन, पांच दिन में 576 शिकायतें, ‘सी-विजिल’ ऐप पर खुल रही पोल
गौरतलब है कि राज्य की 288 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा। वहीं 23 नवंबर को मतगणना की जाएगी। बीजेपी की लिस्ट जारी होने के बाद अब सीट शेयरिंग का ऐलान भी जल्द किया जा सकता है। इधर विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाड़ी में सीट शेयरिंग को लेकर माथापच्ची की जा रही हैं। एक-दो दिन में एमवीए की भी सीट शेयरिंग की घोषणा होने की उम्मीद जताई जा रही है।