किरीट सोमैया (सौजन्य-एएनआई)
मुंबई: हाल ही में शिवसेना यूबीटी के नेताओं द्वारा दूसरी पार्टी से चुनावी मैदान में उतरी महिलाओं उम्मीदवारों पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर के लोग काफी नाराज दिखाई दे रहे है। एक तरफ जहां नेता महिला सशक्तिकरण और महिलाओं को आगे लाने की बात करते है, वहीं दूसरी तरह साथी विपक्षी महिला उम्मीदवारों पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते है।
इस मामले को लेकर अभी जनता और नेताओं में सियासी माहौल गरम चल रहा है, और इस मुद्दे को लेकर पूरी बालासाहेब ठाकरे की विचारधारा पर चलने का दावा करनेवाली शिवसेना यूबीटी उनकी सोच और विचारधारा पर भी सवाल उठाए जा रहे है।
शिवसेना नेता सुनील राउत द्वारा विपक्षी महिला उम्मीदवार शिवसेना शिंदे गुट की विक्रोली विधानसभा उम्मीदवार सुवर्णा करंजे को “बकरी” कहे जाने पर भाजपा नेता किरीट सोमैया ने आपत्ति जतायी है। सुनील राउत के इस आपत्तिजनक बयान पर किरीट सोमैया ने चुनाव आयोग से सुनील राउत के खिलाफ सख्त-से-सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
शिवसेना (यूबीटी) नेताओं अरविंद सावंत और सुनील राउत द्वारा महायुति की महिला उम्मीदवारों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी पर भाजपा नेता किरीट सोमैया ने कहा, “उद्धव ठाकरे सेना को डर है कि लाडली बहना योजना के कारण महाराष्ट्र की महिलाएं महायुति की ओर जा रही हैं। इसलिए, ऐसा लगता है कि उन्होंने एक रणनीति बनाई है… हमने चुनाव आयोग से सख्त कार्रवाई करने को कहा है…”
#WATCH | #MaharashtraElection2024 | On derogatory remarks against women candidates of Mahayuti by Shiv Sena (UBT) leaders Arvind Sawant and Sunil Raut, BJP leader Kirit Somaiya says, "Uddhav Thackeray Sena is scared that women of Maharashtra are going towards Mahayuti due to… pic.twitter.com/l35MGym5r6
— ANI (@ANI) November 6, 2024
यह भी पढ़ें- आज नागपुर में दीक्षाभूमि पहुंचेंगे कांग्रेस नेता राहुल गांधी, संविधान सम्मेलन को करेंगे संबोधित
हाल ही में सबसे पहले शिवसेना यूबीटी के नेता अरविंद सावंत ने शाइना एनसी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी कर उन्हें इंपोर्टेड माल कहा था। जिसके बाद शाइना एनसी ने इसका विरोध करते हुए अरविंद सावंते के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी थी, जिसके बाद उन्होंने शाइना एनसी से माफी भी मांगी थी ।
ये देखने के बाद भी शिवसेना नेताओं ने टिप्पणी करना नहीं छोड़ा और अरविंद सावंत के बाद शिवसेना यूबीटी के नेता संयज राउत के भाई सुनील राउत ने अपनी विपक्षी महिला उम्मीदवार पर टिप्पणी कर दी। सुनील राउत ने उन्हें बकरी कहा और साथ ही 20 नवंबर को बकरी काटने की बात भी की, जिसका पार्टी ने विरोध किया।
यह भी पढ़ें- BJP ने अपनी ही पार्टी के खिलाफ लिया बड़ा एक्शन, 40 नेताओं को दिखाया बाहर का रास्ता