बालासाहेब थोराट (सोर्स: सोशल मीडिया)
मुंबई: मीरा भायंदर विधानसभा सीट से महाविकास आघाड़ी के उम्मीदवार मुजफ्फर हुसैन के चुनावी घोषणा पत्र के विमोचन कार्यक्रम में आए पूर्व मंत्री विधायक बालासाहेब थोरात ने कहा कि 2024 में महाराष्ट्र ने मोदी सरकार का अहंकार तोड़ दिया। इसके पहले चुनावों में मोदी सरकार के नारे लगते थे। अब मोदी सरकार के नारे की जगह महायुति सरकार के नारे लगा रहे हैं। कांग्रेस नेता बालासाहेब थोरात ने अपने संबोधन में महाराष्ट्र के महायुति सरकार के कार्यकाल में भ्रष्टाचार, अपराधों में वृद्धि, महंगाई आदि को लेकर जमकर खिंचाई की।
इस अवसर पर शिवसेना (यूबीटी) के सांसद अनिल देसाई ने कोरोना काल में तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे द्वारा किए गए उल्लेखनीय कार्य पर सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दी गई सर्टिफिकेट और अन्य राज्यों को भी महाराष्ट्र मॉडल के अनुसरण करने की बात दिलाई और कहा कि यह भाजपा की ही संस्कृति हो सकती है कि दो पार्टियों ने तोड़फोड़, और धर्म के नाम पर नफरत की राजनीति करती है। यह महाराष्ट्र की संस्कृति नहीं है।
यह भी पढ़ें:– महाराष्ट्र में कल होगा घोषणापत्र वाॅर, MVA और महायुति खोलेंगी वादों का पिटारा
चुनावी घोषणा पत्र के विमोचन के अवसर पर मुजफ्फर ने भाजपा पर जमकर भड़ास निकाली और कहा कि जय श्री राम बोलकर धर्म की राजनीति करने वालों को चुनौती देता हूं कि खुले मंच पर आकर किसी भी धर्म पर चर्चा कर लें, पता चल जाएगा किसको कितना ज्ञान है। इसके साथ ही मुजफ्फर ने जय श्री राम के नारे भी मंच से लगाए और कहा कि श्री राम, मर्यादा पुरुषोत्तम हैं, वे सभी के आदर्श हैं और सबके हैं।
मुजफ्फर हुसैन के चुनाव घोषणापत्र का विमोचन कांग्रेस विधानमंडल समूह के नेता बालासाहेब थोराट, शिवसेना सांसद अनिल देसाई, कर्नाटक विधानसभा के वरिष्ठ विधायक हम्पन्ना गौड़ा और महाविकास अघाड़ी के अन्य घटक दलों की मौजूदगी में मीरारोड स्थित सेंट्रल पार्क में आयोजित एक सार्वजनिक सभा में किया गया। इसके साथ ही महाविकास अघाड़ी की ओर से जनसेवा की पंचसूत्री की घोषणा की गई।
यह भी पढ़ें:– पृथ्वीराज चव्हाण का भाजपा पर जोरदार प्रहार, बोले- अमित शाह ने महाराष्ट्र पर लगाया गद्दारी का दाग
युवाओं को महालक्ष्मी योजना, परिवार सुरक्षा, समानता की गारंटी, कृषि समृद्धि, बेरोजगार युवाओं को 4000 प्रति माह तक की सहायता का वादा घोषणा पत्र में किया गया है। मुजफ्फर हुसैन ने 1990 से लेकर अब तक का अपना पासपोर्ट फोटो और मूल हस्ताक्षर सार्वजनिक रूप से उपस्थित लोगों को दिखाया। ‘जबाब दो’ के जरिए हम विपक्ष से पिछले दस साल में किए गए काम का हिसाब मांगा।