अमित शाह (सोर्स: सोशल मीडिया)
सातारा: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह महाराष्ट्र दौर पर है। शुक्रवार को उन्होंने सातारा जिले के कराड में एक सभा को संबोधित करते हुए विपक्षी गठबंधन महा विकास अघाड़ी के नेताओं पर जमकर हमला बोला है। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद प्रवार) प्रमुख शरद पवार झूठ बोलने का आरोप लगाया। अमित शाह ने कहा कि शरद पवार इस उम्र में भी झूठ बोलने से बाज नहीं आ रहे। वह कहते हैं कि महाराष्ट्र में निवेश नहीं आ रहा है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि “मैं आपको बताना चाहता हूं कि उद्धव ठाकरे के साथ एनसीपी और कांग्रेस सरकार के दौरान महाराष्ट्र की विकास रैंकिंग गिर गई थी। लेकिन देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली महायुति सरकार के सत्ता में आने के बाद महाराष्ट्र में एफडीआई आ रहा है।”
यह भी पढ़ें:– अरविंद सावंत के बयान के बाद निर्वाचन आयोग हुआ सख्त, राजीव कुमार ने दिए कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश
भाजपा नेता अमित शाह ने शरद पवार और वरिष्ठ कांग्रेस नेता तथा कराड (दक्षिण) विधानसभा क्षेत्र के मौजूदा विधायक पृथ्वीराज चव्हाण से स्थानीय स्तर पर किए गए कार्यों का हिसाब मांगा। उन्होंने कहा कि “वे हिसाब नहीं देंगे, लेकिन मैं व्यापारी का बेटा हूं और मेरे पास हिसाब है।”
अमित शाह ने आरोप लगाया कि शरद पवार और पृथ्वीराज चव्हाण के केंद्रीय मंत्री रहने के दौरान महाराष्ट्र को केवल 1.91 लाख करोड़ रुपए मिले, लेकिन नरेंद्र मोदी के 10 साल के कार्यकाल में महाराष्ट्र को 10.15 लाख करोड़ रुपए मिले। अगर कोई अन्याय हुआ है तो वह शरद पवार एंड कंपनी ने किया है।”
महाराष्ट्र में दौरे के दौरान सांगली के शिराला में अमिम शाह ने कहा कि महाराष्ट्र में एमवीए का ठीक उसी तरह से सफाया हो जाएगा जैसा हरियाणा में कांग्रेस का हुआ था। अमित शाह ने एमवीए के सीएम पद को लेकर कहा कि अगर गलती से महाराष्ट्र में एमवीए सत्ता में आ जाए तो उद्धव ठाकरे अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं, शरद पवार अपनी बेटी के लिए यह पद चाहते हैं और कांग्रेस में एक दर्जन नेताओं ने मुख्यमंत्री बनने के लिए पहले ही कपड़े सिला लिए हैं।”
यह भी पढ़ें:– किरेन रिजिजू ने कांग्रेस पर लगाया बड़ा आरोप, बोले- वोट बैंक के लिए समुदायों को बांटने का काम किया
भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि “एमवीए के नेता अपने बेटों को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र का विकास केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार की महायुति सरकार ही कर सकती है। हम आपको बताना चाहते हैं कि मोदी जो भी वादे करते हैं, उन्हें पूरा करते हैं। लेकिन कांग्रेस नेता जो वादे करते हैं, वे कभी पूरे नहीं होते।”
केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने दावा किया कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे खुद कहते हैं कि उनकी पार्टी जो भी वादे करती है, वे काल्पनिक होते हैं। महायुति के चुनाव जीतने का विश्वास जताते हुए शाह ने चुटकी लेते हुए कहा कि ‘‘एमवीए के लोगों ने यह सोचकर करोड़ों रुपए के पटाखे खरीदे थे कि वे हरियाणा में जीतेंगे लेकिन ज्यादातर जगहों पर उन्होंने अपने पटाखे भाजपा कार्यकर्ताओं को दे दिए। हरियाणा में कांग्रेस का सफाया हो गया। इसी तरह महाराष्ट्र में एमवीए का सफाया हो जाएगा क्योंकि भाजपा सरकार बनाएगी।”
(एजेंसी इनपुट के साथ)