पीएम मोदी की आरती उतारने वाली महिला विलासाबा सिसोदिया, फोटो- सोशल मीडिया
PM Modi Road Show: अहमदाबाद रोड शो के दौरान फूलों की बारिश और उत्सव के माहौल के बीच इस महिला की आंखों में आए आंसुओं ने वहां मौजूद सभी लोगों का दिल छू लिया। अब यह तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है और चर्चा का विषय बनी हुई है।
यह महिला थीं विलासाबा सिसोदिया, जो निकोल क्षेत्र में अपने परिवार के साथ रहती हैं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी को सामने देखकर उनके मन में एक गहरी श्रद्धा की भावना उमड़ पड़ी। उन्होंने कहा कि उन्हें पीएम मोदी में ईश्वर का स्वरूप नजर आया, और इसलिए खुद को रोक नहीं पाईं। उन्होंने पहले से आरती की थाली तैयार रखी थी और जैसे ही प्रधानमंत्री उनके सामने से गुजरे, उन्होंने भावनाओं में बहकर आरती उतारी।
विलासाबा सिसोदिया ने बताया कि पीएम मोदी उनके लिए किसी भगवान से कम नहीं हैं। उनकी छवि, उनका व्यक्तित्व और उनके कार्य उन्हें अत्यधिक प्रभावित करते हैं। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से प्रधानमंत्री ने उन्हें देखकर हाथ जोड़कर अभिवादन किया, वह पल उनके जीवन के सबसे गर्वपूर्ण क्षणों में से एक बन गया।
विलासाबा ने कहा कि वह प्रधानमंत्री को अपना आदर्श मानती हैं और उन्हें देखकर इतनी भावुक हो गईं कि उनकी आंखों से आंसू अपने आप बहने लगे। उनके अनुसार, ऐसा लगा जैसे भगवान खुद उनके आंगन में दर्शन देने आए हों। उन्होंने यह भी बताया कि पीएम मोदी की नजर जब उन पर पड़ी, तो उन्हें बेहद सम्मानित महसूस हुआ।
प्रधानमंत्री के विरोध को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि विरोध उसी का होता है जो काम करता है। उनका मानना है कि हर व्यक्ति की सोच एक जैसी नहीं हो सकती, लेकिन पीएम मोदी देश के विकास के लिए लगातार प्रयासरत हैं, और यही वजह है कि कुछ लोग विरोध भी करते हैं।
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी का जापान दौरा आज, India Japan Summit में लेंगे हिस्सा, शिगेरु इशिबा से करेंगे चर्चा
उन्होंने यह भी कहा कि अगर कभी प्रधानमंत्री मोदी उन्हें दिल्ली बुलाते हैं, तो वे निस्संदेह उनके दर्शन करने वहां जाएंगी। विलासाबा की यह भावुक प्रतिक्रिया इस बात का प्रतीक है कि आम लोगों के दिलों में प्रधानमंत्री मोदी के लिए कितनी गहरी भावना और सम्मान है।
आईएनएस इनपुट के साथ