अनुराग ठाकुर (सोर्स- सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों को आए हुए आठ दिन से ज्यादा का वक्त बीत चुका है, लेकिन 27 साल बाद राजधानी में कमल खिलाने वाली बीजेपी ये नहीं तय कर पाई है कि दिल्ली का नया मुखिया कौन होगा और यहां नई सरकार का शपथ ग्रहण कब होगा। इस बीच केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का एक बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने इसकी जानकारी दी है।
केंद्र की मोदी सरकार में मंत्री अनुराग ठाकुर शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर पहुंचे। जहां मीडिया ने दिल्ली के सीएम को लेकर उनसे सवाल किया तो उन्होंने कहा कि ”चुनाव नतीजों के आए हुए केवल आठ दिनों का ही समय बिता है। हम अगले 60 महीनों के लिए चुनकर आए हैं। थोड़ा सा इंतजार कीजिए।”
Hamirpur, Himachal Pradesh: BJP MP Anurag Thakur on Delhi CM Face says, “Have patience, It has only been eight days; we have been elected for 60 months. We will run a better government in Delhi. Those who have led Delhi towards destruction over the past eleven years—through… pic.twitter.com/gzbyDY3CA7 — IANS (@ians_india) February 14, 2025
इस दौरान अनुराग ठाकुर ने कहा कि दिल्ली में जल्द ही नई सरकार का शपथ ग्रहण हो जाएगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता के दो तिहाई बहुमत से चुनकर आई सरकार यहां की जनता के लिए ईमानदारी से काम करेगी। साथ ही उन्होंने दिल्ली की जनता को ये भी आश्वासन दिया है कि यमुना जल्द ही साफ हो जाएगी।
हमीरपुर सांसद ने मीडिया से बातचीत में पूर्व की आम आदमी पार्टी की सरकार पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पिछले 11 साल में दिल्ली को बर्बाद किया गया है। लेकिन हम दिल्ली को प्रदूषण मुक्त और यहां की सड़कों को स्वच्छ कर देंगे।
दिल्ली- एनसीआर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
आपको बता दें कि दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए 5 फरवरी को वोटिंग हुई थी। चुनाव के नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए गए। इस चुनाव में बीजेपी को बड़ी जीत हासिल हुई है। बीजेपी ने कुल 48 सीटों पर जीत दर्ज की और आम आदमी पार्टी सत्ता से बाहर हो गई। आम आदमी पार्टी को सिर्फ 22 सीटों पर जीत मिली। जबकि कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली।