कॉन्सेप्ट फोटो (सोर्स-सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल आज दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के सरकारी आवास पर पहुंचीं, जहां उनके हाथ में गंदे पानी की बोतल दिखाई दी। उन्होंने इस गंदे पानी को आतिशी के घर के बाहर फेंका और कहा कि यह दिल्ली की सीएम के लिए दिवाली का तोहफा है।
दरअसल, स्वाति ने दिल्ली सरकार पर आरोप लगाया है कि दिल्ली के लोगों को प्रदूषित और गंदा पानी सप्लाई किया जा था है। जिससे वह काफी नाराज नजर आईं और उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर करने के लिए दिल्ली की मुख्यमंत्री के आवास के सामने बोतल से प्रदूषित पानी फेंक दिया। जिसका वीडियो न्यूज एजेंसी एएनआई ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर साझा किया है।
#WATCH | AAP MP Swati Maliwal arrives at Delhi CM Atishi’s residence with a bottle filled with polluted water and throws it outside the CM’s residence. She is claiming that this water is being supplied to the people of Delhi pic.twitter.com/ERJpqowuZX
— ANI (@ANI) November 2, 2024
गंदे पानी को लेकर स्वाति ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी शेयर किया है। इस वीडियो में वह द्वारका इलाके में एक पूर्व सैनिक के घर से सैंपल इकट्ठा कर रही हैं। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा- दिवाली पर सीएम आतिशी ने अपने घर में सीधे नल से कोका कोला की सप्लाई करवा दी। हजारों परिवारों की दिवाली बर्बाद हो गई। मैं सीएम मैडम को दिवाली गिफ्ट के तौर पर यह पानी की बोतल देने जा रही हूं।
अभी द्वारका विधानसभा के एक Retired Army officer के घर आई थी, महीनों से पूरे इलाक़े में गंदा बदबूदार पानी आ रहा है।
दिवाली पर CM @AtishiAAP ने इनके घर पर नल से सीधा Coca Cola सप्लाई करवाई है। हज़ारों परिवारों की दिवाली बर्बाद हो गई।
ये पानी की बोतल अभी दिवाली के गिफ्ट के रूप… pic.twitter.com/TJNEk4sb1l
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) November 2, 2024
स्वाति मालीवाल का कहना है कि उन्हें दिल्ली के द्वारका इलाके में लोगों के घरों में गंदे पानी की शिकायत मिली थी। इसी शिकायत पर वह एक पूर्व सैनिक के घर पहुंचीं। वहां से पानी का सैंपल लिया गया जो पूरी तरह काला दिखाई दिया। स्वाति मालीवाल वही पानी आतिशी के घर देने आई थीं।
यह भी पढ़ें:- जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमलों को लेकर असदुद्दीन ओवैसी का मोदी सरकार पर बड़ा हमला, बोले- पाकिस्तान से…!
इतना ही नहीं स्वाति मालीवाल ने सीएम आतिशी को चेतावनी दी है कि अगर 15 दिन के अंदर दिल्ली में पानी की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वह इसी तरह के गंदे पानी से भरा टैंकर लेकर आएंगी और सीएम आवास में जाकर गंदा पानी फैलाएंगी। स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया कि दिल्ली के सीएम के घर में 15 करोड़ रुपये का पानी और सीवर सिस्टम लगा है और आम जनता गंदा पानी पीती है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
जानकारी के लिए बता दें कि स्वाति मालीवाल आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद हैं, लेकिन वह लगातार पार्टी को घेरते दिखाई दे रही हैं। हाल ही में उन्होंने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव विभव कुमार पर उनके साथ मारपीट का भी आरोप लगाया था। जिसकी जांच फिलहाल चल रही है।
यह भी पढ़ें:- ‘गारंटी’ पर छिड़ी नई सियासी जंग, मल्लिकार्जुन खरगे के बयान पर सुधांशु त्रिवेदी का धांसू पलटवार