लाठी-डंडों से सेवादार की हत्या, फोटो- सोशल मीडिया
Kalkaji Mandir Murder: शुक्रवार यानी 29 अगस्त की रात लगभग 9:30 बजे एक पुजारी की निर्मम हत्या कर दी गई। मामला सिर्फ चुन्नी न देने का बताया जा रहा है। कुछ लोग चुन्नी न मिलने पर नाराज हो गए और गुस्से में आकर सेवादार पर जानलेवा हमला कर दिया। मामले पर अरविंद केजरीवाल ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।
मृतक सेवादार की पहचान योगेंद्र सिंह के रूप में हुई है जो उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले का रहने वाला था और पिछले 15 वर्षों से कालकाजी मंदिर में सेवा कर रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, प्रसाद वितरण के दौरान चुन्नी को लेकर श्रद्धालुओं और योगेंद्र के बीच कहासुनी हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि श्रद्धालु लाठी-डंडे लेकर योगेंद्र पर टूट पड़े।
घायल अवस्था में उसे एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। हमले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एक आरोपी अतुल पांडे, जो दक्षिणपुरी का निवासी है, को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, बाकी हमलावरों की तलाश जारी है।
घटना के बाद आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस हत्या को लेकर कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर इस वारदात का वीडियो साझा करते हुए लिखा, “कालकाजी मंदिर के अंदर सेवादार की निर्मम हत्या करने से पहले इन बदमाशों के हाथ नहीं कांपे? ये कानून व्यवस्था की विफलता नहीं तो और क्या है?” उन्होंने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि उनके शासन में दिल्ली की स्थिति इतनी बिगड़ चुकी है कि अब मंदिरों तक में हत्याएं हो रही हैं।
स्थानीय लोगों में इस घटना के बाद भारी आक्रोश और भय का माहौल है। कई श्रद्धालु और मंदिर के दूसरे सेवादार बेहद डरे हुए हैं। उनका कहना है कि यह पहली बार है जब मंदिर परिसर में इतनी हिंसक घटना हुई है। लोगों का कहना है कि यदि मंदिर में ही सेवादार सुरक्षित नहीं हैं, तो आम नागरिक कैसे महफूज महसूस कर सकते हैं?
यह भी पढ़ें: उम्रकैद की सजा काट रहे आसाराम को नहीं मिली जमानत, याचिका खारिज, वापस जाना पड़ा जेल
कालकाजी थाने में हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, घटना की विस्तृत जांच की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि अन्य आरोपियों की पहचान की जा सके। पुलिस ने यह भी कहा है कि जो भी दोषी होंगे, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।