दिल्ली सरकार ने पुरानी गाडियों के मालिकों को दी राहत (फोटो- सोशल मीडिया)
दिल्ली सरकार ने 10 से 15 साल पुरानी गाड़ियों के मालिकों के लिए एक अहम राहत की घोषणा की है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सरकार ने अब पुरानी कारों पर लगाए गए प्रतिबंध को हटा दिया है। इसका मतलब है कि अब इन गाड़ियों को पेट्रोल पंपों पर बिना किसी रोक-टोक के ईंधन मिल सकेगा और इन्हें किसी प्रकार की बाधा का सामना नहीं करना पड़ेगा। गाड़ियों की उम्र के आधार पर अब कोई प्रतिबंध लागू नहीं होगा। इससे पहले कई लोग इस फैसले को लेकर नाराज थे, लेकिन अब पुरानी गाड़ियों के मालिकों को बड़ी राहत मिली है। दिल्ली सरकार ने 1 जुलाई से लागू किए गए पुराने नियमों को वापस ले लिया है, जिसके बाद 10 साल पुरानी डीजल कारों और 15 साल पुरानी पेट्रोल कारों को अब बिना किसी रोक के ईंधन मिलेगा और पेट्रोल पंपों पर इन गाड़ियों को सीज नहीं किया जाएगा। इस फैसले से पुरानी गाड़ियों के मालिकों में खुशी की लहर दौड़ गई है, क्योंकि अब उनकी गाड़ियां बेकार नहीं होंगी।