इंडिया गेट पर प्रदूषण को लेकर किया गया विरोध, फोटो- सोशल मीडिया
Protest for Pollution in Delhi: दिल्ली में वायु गुणवत्ता में लगातार हो रही गिरावट के विरोध में इंडिया गेट के सी-हेक्सागन पर आयोजित एक प्रदर्शन ने असामान्य मोड़ ले लिया। यह विरोध प्रदर्शन अचानक मारे गए नक्सली कमांडर हिडमा के समर्थन में ‘हिडमा अमर रहे’ के नारों से गूंज उठा। जब पुलिस ने इन्हें हटाने की कोशिश की, तो प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पेपर स्प्रे किया, जिससे कई पुलिसकर्मी घायल हो गए।
दिल्ली में इंडिया गेट के सी-हेक्सागन पर मंगलवार दोपहर करीब 4:30 बजे कुछ प्रदर्शनकारी एकत्र हुए थे। उनका उद्देश्य वायु गुणवत्ता में गिरावट को लेकर विरोध जताना था। प्रदर्शनकारी व्यवस्था से नाराजगी जता रहे थे और उसे बदलने की आवाज उठा रहे थे। हालांकि, कुछ देर बाद इस विरोध प्रदर्शन का पूरा स्वरूप ही बदल गया। प्रदर्शनकारी अपने साथ नक्सली कमांडर मदवी हिडमा के नाम लिखी तख्तियां और पोस्टर लेकर आए थे। उन्होंने मारे गए नक्सली कमांडर हिडमा के पक्ष में नारेबाजी शुरू कर दी।
वहां मौजूद पुलिस टीम ने प्रदर्शनकारियों को जमावड़े वाली जगह से हटने का निर्देश दिया। आरोप है कि प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के निर्देशों का पालन नहीं किया और नारेबाजी करते रहे। जब पुलिस बल प्रदर्शनकारियों को वहां से हटाने लगा, तो प्रदर्शनकारियों ने कथित तौर पर पुलिस टीम पर पेपर स्प्रे का इस्तेमाल कर दिया। इस घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई और पुलिस तथा प्रदर्शनकारियों के बीच हल्की झड़प हो गई।
पेपर स्प्रे किए जाने से तीन से चार पुलिसकर्मी घायल हो गए। घायल पुलिसकर्मियों ने आंखों में जलन की शिकायत की, जिसके बाद उन्हें तुरंत पास के राम मनोहर लोहिया अस्पताल (RML) में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। इस प्रदर्शन की वजह से ट्रैफिक व्यवस्था में भी काफी दिक्कत आई।
यह भी पढ़ें: अमेरिका-यूरोप की दादागिरी खत्म! PM मोदी ने ऑस्ट्रेलिया-कनाडा संग की खास डील, जानिए क्या है ACITI?
पुलिस ने इस मामले में 15 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रदर्शनकारियों के हिंसक व्यवहार और पुलिस बल पर हमले को लेकर उनके खिलाफ सख्त धाराओं में मामला दर्ज किया जाएगा। पुलिस ने लोगों से शांतिपूर्ण और कानूनी तरीके से अपनी शिकायतें दर्ज कराने की अपील की है, ताकि सार्वजनिक स्थानों की सुरक्षा और व्यवस्था प्रभावित न हो। घटना के बाद इंडिया गेट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।