कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा
दिल्ली : बहराइच में हुए दंगे पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया है, प्रियंका ने अपने ट्वीट में लिखा कि उत्तर प्रदेश में हो रही हिंसा और प्रशासन के निष्क्रिय होने की खबरें अत्यंत दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है।
इसके साथ ही प्रियंका गांधी वाड्रा ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से अपील करते हुए लिखा कि मैं प्रदेश के मुख्यमंत्री जी एवं राज्य प्रशासन से अपील करती हूं, कि त्वरित एक्शन लेते हुए जनता को विश्वास में ले और हिंसा रोके। दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करें। इतना ही नहीं ट्वीट के जरिए कांग्रेस महासचिव ने जनता से भी अपील की है, ट्वीट में आगे उन्होंने लिखा है कि जनता से भी मेरी करबद्ध अपील है, कि कृपया कानून अपने हाथ में ना ले और शांति बनाए रखें।
बहराइच, उत्तर प्रदेश में हो रही हिंसा और प्रशासन के निष्क्रिय होने की खबरें अत्यंत दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण हैं।
मैं प्रदेश के मुख्यमंत्री जी एवं राज्य प्रशासन से अपील करती हूं कि त्वरित एक्शन लेते हुए, जनता को विश्वास में लें और हिंसा रोकें। दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई हो।…
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) October 14, 2024
बता दें कि रविवार को बहराइच में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन का चल समारोह निकल रहा था, इस दौरान डीजे बजाने की मामूली सी बात को लेकर दो समुदाय आमने-सामने हो गए। देखते ही देखते थोड़ी देर में यह मामूली विवाद खुनी संघर्ष में बदल गया और दोनों पक्ष के लोगो ने एक-दूसरे से मारपीट शुरू कर दी।
इसे भी पढ़े : Bahraich Violence Update: मूर्ति विसर्जन में इसलिए हुआ बवाल, युवक की मौत के बाद सड़क पर तांडव, चौकी इंचार्ज और थाना प्रभारी सस्पेंड
थोड़ी देर में लोगो की भीड़ ने तोड़फोड़ और आगजनी कर दी, जिसके बाद बवाल और बढ़ गया। घटना के बाद पुलिस ने लोगो को तीतर-बितर करने के लिए लाठी चार्ज कर दिया और उपद्रवियों को सबका सिखाया। हालात काबू में करने के बाद पुलिस ने क्षेत्र में मार्च भी किया तथा घटना में शमिल दंगाइयों को आइडेंटिफाई करने के लिए लगभग 40 लोगो को हिरासत में ले लिया।
इस घटना के बाद लापरवाही बरतने के आरोप में हरदी थाना इंचार्ज एसके वर्मा तथा क्षेत्र के चौकी प्रभारी शिव कुमार को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। उन्माद को रोकने के लिए क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल लगाया है, फ़िलहाल क्षेत्र में शांति कायम है और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
इसे भी पढ़े : BJP नेता ने सलमान खान को दी नसीहत… कहा, आपको बिश्नोई समाज से माफी मांगनी चाहिए