दिल्ली धमाके को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट्स पर असम में कार्रवाई, फोटो- नवभारत
Social Media Post on Delhi Blast in Assam: दिल्ली में 10 नवंबर को हुए भीषण विस्फोट के बाद, असम में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है। मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के निर्देश पर, गुरुवार तक राज्य भर में कुल 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि 35 अन्य की पहचान की गई है।
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने गुरुवार को बताया कि दिल्ली में हुए धमाके के बाद सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट्स डालने के आरोप में असम में अब तक कुल 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मुख्यमंत्री सरमा ने स्पष्ट किया कि असम पुलिस हिंसा का महिमामंडन करने वालों के खिलाफ बिलकुल भी नरमी नहीं बरतेगी। उन्होंने बुधवार को ही पुलिस को यह निर्देश दिया था कि जो लोग सोशल मीडिया पर धमाके का स्वागत कर रहे हैं, उन्हें तुरंत गिरफ्तार किया जाए।
गुरुवार को नौ और लोगों की गिरफ्तारी हुई है। इससे पहले, बुधवार को छह लोगों की गिरफ्तारी की खबर सामने आई थी। सीएम सरमा ने जानकारी दी कि नई गिरफ्तारियां बुधवार रात के बाद की गईं। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में गिरफ्तार किए गए लोगों के नाम उजागर किए।
गिरफ्तार किए गए लोगों में रफीजुल अली (बोंगाईगांव), फरीद उद्दीन लश्कर (हैलाकांडी), इनामुल इस्लाम (लखीमपुर), फिरुज अहमद उर्फ पापोन (लखीमपुर), शाहिल शोमन सिकदर उर्फ शाहिदुल इस्लाम (बारपेटा), रकीबुल सुल्तान (बारपेटा), नसीम अकबर (होसाई), तसलीम अहमद (कामरूप) और अब्दुर रहीम मोल्ला उर्फ बैप्पी हुसैन (दक्षिण सालमारा) शामिल हैं।
मुख्यमंत्री सरमा ने कहा कि राज्य के अलग-अलग जिलों से 35 लोगों की पहचान की गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस उनके संबंधों की जांच करेगी और अगर किसी का संबंध बांग्लादेश या किसी अन्य देश से पाया गया, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि ये वही लोग हैं जो पहले जुबीन क्षेत्र में सरकार विरोधी प्रदर्शन कर रहे थे और अब सोशल मीडिया पर दिल्ली धमाके का स्वागत कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि कई लोग अब अपनी पोस्ट हटा रहे हैं, लेकिन उनके स्क्रीनशॉट सुरक्षित कर लिए गए हैं और इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि नाबालिगों या ऐसे लोगों को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा, जिन्हें यह पता नहीं था कि उनके उपकरणों का इस्तेमाल इस तरह की पोस्ट के लिए किया गया था।
यह भी पढ़ें: …तो और बड़ा हो सकता था दिल्ली हमला, इस जांबाज IPS अफसर ने भांप ली थी आतंकियों की चाल, ऐसे किया बेदम
गौरतलब है कि यह कार्रवाई सोमवार शाम (10 नवंबर) को लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास ट्रैफिक सिग्नल पर एक धीमी गति से चल रही कार में हुए भीषण विस्फोट के बाद शुरू की गई है। इस घटना में 12 लोगों की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हुए थे। भारत की जांच एजेंसियां इस घटना के बाद से ही आतंकी नेटवर्क को खंगालने में जुटी हैं।