दिल्ली में पटाखों पर लगा परमानेंट बैन, बढ़ते प्रदूषण के बीच सरकार ने लिया फैसला
नई दिल्ली: दिल्ली में अब पूरे साल भर पटाखों पर बैन रहेगा। इसको लेकर दिल्ली की आतिशी सरकार ने आदेश दिया है। दरअसल, आज प्रदूषण के मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान दिल्ली सरकार ने इस बात की जानकारी दी थी। इससे पहले प्रदूषण के मद्देनजर एक जनवरी 2025 तक पटाखे बैन किए गए थे। दिल्ली सरकार के अनुसार, अब दिल्ली में पटाखों की बिक्री, भंडारण तथा इस्तेमाल पर पूरे साल प्रतिबंध रहेगा।
इस वक्त प्रदूषण की वजह से दिल्ली वोलों का दम घुट रहा है। दो दिन पहले ही दिल्ली-NCR में ग्रैप-4 फिर से लगाया गया है। ग्रैप-4 की सारी पाबंदियां फिर से शुरू हो गईं। दिल्ली में दिनभर आसमान में धुंध छाई रहती है, जिस वजह से लोगों को सांस संबंधी बीमारियां भी हो सकती हैं। यही नहीं आंख में जलन की वजह से भी लोग परेशान हैं।
दिल्ली की वायु गुणवत्ता बृहस्पतिवार को ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गई और शाम चार बजे 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 451 दर्ज किया गया। यह जानकारी केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार है। शहर में 35 निगरानी केन्द्रों में से 32 ने वायु गुणवत्ता को गंभीर श्रेणी में दर्ज किया। कुछ क्षेत्रों में एक्यूआई का स्तर 470 तक पहुंच गया। राष्ट्रीय राजधानी में अभी ‘चरणबद्ध प्रतिक्रिया कार्य योजना’ (ग्रैप) का चौथा चरण लागू है। इन उपायों में निर्माण गतिविधियों पर पूर्ण प्रतिबंध तथा प्रदूषण फैलाने वाले ट्रकों के प्रवेश पर प्रतिबंध शामिल है।
दिल्ली एनसीआर से जुड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 को ‘मध्यम’, 201 से 300 को ‘खराब’, 301 से 400 को ‘बेहद खराब’ और 401 से 500 को ‘गंभीर’ माना जाता है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शुक्रवार के लिए घने कोहरे की चेतावनी देते हुए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है। विभाग ने बताया कि बृहस्पतिवार को अधिकतम तापमान सामान्य से थोड़ा अधिक 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से तीन डिग्री कम है।