स्वामी चैतन्यानंद (सोशल मीडिया)
Police Took Action Against Accused Chaitanyananda: 17 छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोपी स्वामी चैतन्यानंद को बड़ा झटका लगा है। दिल्ली की पटियाला हाईकोर्ट ने स्वामी चैतन्यानंद की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी है। वहीं दिल्ली पुलिस ने भी चैतन्यानंद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है।
दिल्ली पुलिस ने स्वामी चैतन्यानंद के 8 करोड़ रुपये फ्रीज कर दिए हैं। यह रकम 18 बैंक खातों और 28 एफडी में जमा थे। ये रकम आरोपी पार्थसारथी उर्फ बाबा चैतन्यानंद सरस्वती के द्वारा बनाए गए ट्रस्ट से जुड़ी हुई है। पुलिस ने यह कार्रवाई यौन शोषण, धोखाधड़ी और जालसाजी के गंभीर आरोपों के बीच की है।
बता दें कि, स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती पर दिल्ली के वसंत विहार स्थित श्री शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट की 17 छात्राओं ने यौन उत्पीड़न करने, धमकियां देने और विदेश यात्रा का लालच देने के आरोप हैं। पीड़ित छात्राओं ने बताया कि आरोपी ने उन्हें अपने कमरे में बुलाने के लिए अश्लील मैसेज भेजे, विदेश यात्रा का लालच दिया और परिक्षा में फेल करने की धमकी देता था। छात्राओं का कहना है, आरोपी की वजह से उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित होना पड़ रहा था।
आरोपी चैतन्यानंद सरस्वती पर वित्तीय अनियमितताओं के भी आरोप लगे है। इस मामले में गिरफ्तारी से बचने के लिए उसने अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की थी। दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने चैतन्यानंद सरस्वती की अग्रिम जमानत याचिका को खारिज कर दी है। अग्रिम जमानत याचिका पर विचार करने के बाद कोर्ट ने यह निर्णय लिया कि अग्रिम जमानत देना उचित नहीं है।
ये भी पढ़ें : ‘I Love Muhammad’ को लेकर बरेली में बवाल, भीड़ ने पुलिस पर किया पथराव, मौलाना तौकीर नजरबंद
पुलिस चैतन्यानंद की तलाश में दिल्ली, हरियाणा, यूपी, उत्तराखंड और राजस्थान में रेड कर रही है। इससे पहले पुलिस ने छात्राओं की शिकायत के आधार पर बीएनएस की धारा 75(2), 79, और 351(2) के तहत मामला दर्ज कर किया है। पुलिस ने चैतन्यानंद सरस्वती के ठिकानों पर कई बार छापेमारी की, लेकिन मामला सामने आने के बाद से ही वह फरार चल रहा है। इसके अलावा पुलिस ने संस्थान के सीसीटीवी फुटेज और हार्ड डिस्क को जब्त कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है। वहीं 16 पीड़ित छात्राओं के बयान न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने भी दर्ज कराए जा चुके हैं।