मनोज तिवारी व शहजाद पूनावाला (सोर्स-सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के बीच बीजेपी के अंदर आंतरिव विवाद जैसी स्थितियां देखने को मिल रही हैं। बीजेपी सांसद मनोज तिवारी अपनी ही पार्टी के तेज तर्रार प्रवक्ता शहजाद पूनावाला के खिलाफ खड़े हो गए हैं। इतना ही नहीं उन्होंने पूनावाला के एक बयान की निंदा करते हुए उनसे माफी मांगने को भी कहा है।
दरअसल, दिल्ली विधानसभा चुनाव के बीच भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला के एक बयान ने नया राजनीतिक विवाद खड़ा कर दिया है। आम आदमी पार्टी का आरोप है कि पूनावाला ने पूर्वांचल समुदाय के लोगों के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल कर दिल्ली में रहने वाले लाखों पूर्वांचलियों का अपमान किया है।
वहीं, भाजपा के पूर्वांचल चेहरे और उत्तर पूर्वी दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी ने अपनी पार्टी के प्रवक्ता के बयान की निंदा की है। मनोज तिवारी ने बुधवार (15 जनवरी) को आम आदमी पार्टी के विधायक ऋतुराज झा के खिलाफ शहजाद पूनावाला की टिप्पणी की निंदा की और कहा कि उन्हें (शहजाद पूनावाला) पूर्वांचल समुदाय के लोगों के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करने के लिए माफी मांगनी चाहिए।
.पूर्वांचली समाज या किसी जाति, समाज या प्रांत को अपमानित करने वाले प्रत्येक व्यक्ति के बयान की मैं कड़ी निंदा करता हूँ 🙏 pic.twitter.com/dEB6yQ4K1m
— Manoj Tiwari (@ManojTiwariMP) January 15, 2025
अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट किए गए वीडियो में भाजपा सांसद तिवारी ने कहा, “हर पार्टी के सदस्यों को जाति, राज्य या समुदाय के आधार पर किसी को निशाना बनाने से बचना चाहिए। मैं शहजाद पूनावाला (टीवी कार्यक्रम में) द्वारा कहे गए शब्दों की कड़ी निंदा करता हूं। कोई आपको कितना भी उकसाए, पार्टी अपने कार्यकर्ताओं से संवेदनशील होने और मर्यादा बनाए रखने की उम्मीद करती है। पार्टी संज्ञान लेगी, मुझे यकीन है और मैं यह भी चाहता हूं कि शहजाद पूनावाला माफी मांगें।”
दिल्ली विधानसभा चुनाव से जुड़ी सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
आपको बता दें कि दिल्ली में कुल 1.5 करोड़ मतदाताओं में से एक तिहाई पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड से आने वाले पूर्वांचली हैं, जो कम से कम 20 विधानसभा क्षेत्रों के नतीजों को प्रभावित कर सकते हैं। भाजपा और आम आदमी पार्टी दोनों ही पूर्वांचली समुदाय को लुभाने की कोशिश कर रही हैं।