अरविंद केजरीवाल (सोर्स-सोशल मीडिया)
नई दिल्ली : शराब घोटाले से जुडे़ मनी लॉन्ड्रिंग के केस में दिल्ली की एक अदालत ने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 12 जून के तक के लिए बढ़ा दी है। अब सीएम केजरीवाल 12 जुलाई तक तिहाड़ जेल में ही रहेंगे। इससे पहले सीबीआई के केस में भी राउज एवन्यू कोर्ट ने 12 जुलाई तक के लिए केजरीवाल को न्यायिक हिरासत में भेजा था।
दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन के मामले में बुधवार दिल्ली की एक अदालत ने बुधवार को कथित आबकारी नीति घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत अवधि 12 जुलाई तक बढ़ा दी। केजरीवाल वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा के समक्ष पेश हुए। सुनवाई के बाद कोर्ट ने दिल्ली सीएम की न्यायिक हिरासत 9 दिन के लिए बढ़ा दी है।
29 जून को दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के केस में राज्य के सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट ने बड़ा झटका देते हुए 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। इस मामले में भी कोर्ट ने 12 जुलाई को ही अगली सुनवाई की डेट तय की थी।
दिल्ली शराब नीति से जुड़े घोटाले लेकर सीबीआई के केस में अरविंद केजरीवाल ने जमानत के लिए दिल्ली हाईकोर्ट का भी रुख किया है। जिस पर दिल्ली उच्च न्यायालय 5 जुलाई को सुनवाई करेगा। अगर सीबीआई के केस में केजरीवाल को हाईकोर्ट से राहत मिलती भी है तो ईडी के मामले में उन्हें 12 जुलाई तक तिहाड़ में ही रहना पड़ेगा।