(प्रतीकात्मक तस्वीर), फोटो - मीडिया गैलरी
नई दिल्ली : दिल्ली के वजीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया में 2 जून दिन सोमवार की सुबह अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब सिलेंडर विस्फोट के चलते झुग्गियों में भीषण आग लग गई। दमकल विभाग के मुताबिक, इस हादसे में चार से पांच झुग्गियां जलकर खाक हो गईं और एक महिला घायल हो गई, जिसे फौरन अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दिल्ली फायर सर्विस के अधिकारियों ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर दो दमकल गाड़ियां भेजी गईं। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। राहत की बात यह रही कि आग फैलने से पहले ही स्थिति को नियंत्रण में ले लिया गया।
दिल्ली में आग की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बीते शनिवार को एक और बड़ी आग की घटना सामने आई जब बुध विहार फेज़-2 के संडे बाजार में आग लग गई। अधिकारियों के अनुसार, इस हादसे में करीब 10 से 12 झुग्गियों को आग ने अपनी चपेट में ले लिया।
घटना की जानकारी मिलते ही दो से चार दमकल वाहन मौके पर पहुंचे और आग को पूरी तरह बुझा दिया गया। हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। आग लगने के कारणों की जांच अब भी जारी है।
इसी कड़ी में एक और दुखद घटना दिल्ली के शाहदरा इलाके में हुई, जहां मोटी राम रोड स्थित एक ई-रिक्शा चार्जिंग स्टेशन पर रविवार सुबह भीषण आग लग गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
ट्रेन की चपेट में आने से मां-बेटे की मौत, बहराइच का है यह मामला
दमकल विभाग को सुबह चार्जिंग स्टेशन से आग की सूचना मिली, जिसके बाद कई फायर टेंडर तुरंत मौके पर पहुंचे। आग पर काबू पाने के बाद घटनास्थल से दो जले हुए शव बरामद किए गए, वहीं घायल लोगों को तुरंत जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे में चार सौ वर्ग गज क्षेत्र में फैला टिन शेड पूरी तरह से जलकर नष्ट हो गया।