दिल्ली यूनिवर्सिटी में बवाल (सोर्स- सोशल मीडिया)
Delhi University Ruckus: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव से पहले छात्रों के बीच बवाल मच गया। दिल्ली विश्वविद्यालय के किरोड़ीमल कॉलेज में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) और राष्ट्रीय छात्र संघ (NSUI) के छात्रों के बीच झड़प हो गई। बताया जा रहा है कि ABVP के छात्रों ने पूर्वांचल के छात्रों की पिटाई की है।
NSUI का दावा है कि ABVP ने पूर्वांचल के छात्रों पर हमला किया। NSUI ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया कि ABVP के लोग पूर्वांचल से इतनी नफरत करते हैं कि उन्होंने पूर्वांचल के पसंदीदा नेता अजय राय के कार्यक्रम से पहले कार्यक्रम को बिगाड़ने की कोशिश की। ABVP ने NSUI के पूर्वांचल के साथियों की पिटाई की।
दिल्ली यूनिवर्सिटी में हुए इस मारपीट और बवाल का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें छात्रों का झुंड बेकाबू दिखाई दे रहा है। वहीं, दिल्ली पुलिस उन्हें कंट्रोल करने में जुटी हुई है। फिलहाल मौके पर हालात कंट्रोल में बताए जा रहे हैं।
ABVP को पूर्वांचल से इतनी नफ़रत है कि पूर्वांचल के चहेते नेता अजय राय जी के कार्यक्रम से पहले, NSUI के पूर्वांचल के साथियों से मारपीट कर प्रोग्राम बिगाड़ने की कोशिश की।
लेकिन याद रहे—मारपीट और गुंडागर्दी का जवाब अब छात्र अपने वोट से देंगे। pic.twitter.com/Yp3JuPrxX4
— NSUI (@nsui) September 16, 2025
दरअसल, मंगलवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉर्थ कैंपस पहुंचे। वहां उन्होंने छात्रों से मुलाकात की। कांग्रेस नेता ने कहा कि यह चुनाव छात्रों के भविष्य का है। साथ ही, ABVP और NSUI के बीच झड़प को लेकर उन्होंने कहा कि NSUI को लोगों का समर्थन मिलता देख ABVP घबरा रही है।
पूर्वांचल के छात्रों के लिए उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री अजय राय का संदेश –
NSUI को मिल रहा ज़बरदस्त जनसमर्थन ही ABVP की बौखलाहट की असली वजह है।
उनकी गुंडागर्दी और हताशा ये साफ़ कर देती है कि इस बार जीत छात्रों की और हार डर फैलाने वालों की होगी।#HumBadlengeDU pic.twitter.com/eTctJQRRPR
— NSUI Delhi (@NSUIDelhi) September 16, 2025
कांग्रेस नेता ने दावा किया कि ABVP ने पूर्वांचल के छात्रों के साथ मारपीट की और उनके समर्थक के कपड़े भी फाड़ दिए। इससे पहले, कांग्रेस नेता अजय राय ने एक वीडियो में कहा था कि उनके दिल्ली विश्वविद्यालय पहुंचने से पहले ही ABVP ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की थी।
यह भी पढ़ें: BMW Hit and Run Case: दो दिन की न्यायिक हिरासत में गगनप्रीत कौर, 17 सितंबर को अगली सुनवाई
आपको बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव 18 सितंबर को होने वाले हैं। इस चुनाव को जीतने के लिए ABVP और NSUI पूरी ताकत लगा रहे हैं। इस साल ABVP ने आर्यन मान को अध्यक्ष पद के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं, NSUI ने अध्यक्ष पद के लिए जोसलिन नंदिता चौधरी को मैदान में उतारा है। बहरहाल, देखना यह है कि DUSU चुनाव में कौन जीतता है।