आधी रात चले 17 बुलडोजर, फोटो- सोशल मीडिया
Faiz-e-Ilahi Mosque Demolition: देश की राजधानी दिल्ली के तुर्कमान गेट स्थित फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास बुधवार तड़के भारी सुरक्षा के बीच अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया गया। एमसीडी के 17 बुलडोजरों ने अवैध निर्माणों को ढहा दिया। कार्रवाई के दौरान उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव किया, जिसके बाद प्रशासन ने स्थिति पर काबू पाने के लिए बल प्रयोग किया।
राजधानी दिल्ली के रामलीला मैदान के पास स्थित तुर्कमान गेट इलाके में बुधवार, 7 जनवरी की सुबह एमसीडी (MCD) का भारी अमला पहुंचा। दिल्ली हाईकोर्ट के निर्देशों के अनुपालन में, नगर निगम ने फैज-ए-इलाही मस्जिद के आसपास के अतिक्रमित क्षेत्र को खाली कराने की कार्रवाई शुरू की। रात के सन्नाटे को तोड़ते हुए जैसे ही 17 बुलडोजरों ने एक साथ अपनी कार्रवाई शुरू की, इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
प्रशासनिक कार्रवाई शुरू होते ही स्थानीय लोगों ने इसका कड़ा विरोध किया। देखते ही देखते स्थिति तनावपूर्ण हो गई और कुछ उपद्रवियों ने पुलिस टीम पर पथराव करना शुरू कर दिया। माहौल को बिगड़ता देख पुलिस ने सीमित और संतुलित बल का प्रयोग किया। भीड़ को खदेड़ने के लिए सुरक्षाबलों को आंसू गैस के गोले भी दागने पड़े। सेंट्रल रेंज के जॉइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस मधुर वर्मा के अनुसार, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरे क्षेत्र को 9 जोन में विभाजित किया गया था और प्रत्येक जोन की निगरानी अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त स्तर के अधिकारी को सौंपी गई थी।
एमसीडी अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि मस्जिद से सटे जिस निर्माण को हटाया गया, उसमें एक दवाखाना और बारात घर शामिल था। रामलीला मैदान क्षेत्र में किए गए व्यापक सर्वे के बाद इन निर्माणों को अवैध घोषित किया गया था। प्रशासन का दावा है कि डिमोलिशन से पहले स्थानीय लोगों को अतिक्रमण हटाने के लिए पर्याप्त समय दिया गया था और शांति बनाए रखने के लिए ‘अमन कमेटी’ के साथ कई दौर की बैठकें भी की गई थीं।
यह भी पढ़ें: लोगों ने कब्जा ली 2866 एकड़ जमीन और..धामी सरकार को ‘सुप्रीम’ फटकार, पूरा मामला जानकर हो जाएंगे हैरान
इस बड़ी कार्रवाई के चलते मध्य दिल्ली की ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह प्रभावित हुई है। कमला मार्केट गोलचक्कर से जेएलएन मार्ग (JLN Marg), दिल्ली गेट, हमदर्द बिल्डिंग और आसफ अली रोड की ओर जाने वाले रास्तों पर वाहनों की आवाजाही पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है। मिरदर्द चौक से गुरु नानक चौक तक जाने वाले महाराजा रणजीत सिंह मार्ग को भी बंद रखा गया है। ट्रैफिक पुलिस ने यात्रियों को इन रास्तों से बचने और वैकल्पिक मार्ग अपनाने की सलाह दी है। फिलहाल, भारी पुलिस बल की तैनाती के बीच डिमोलिशन की कार्रवाई को पूरा किया जा रहा है।