दिल्ली पुलिस (सौजन्य-सोशल मीडिया)
दिल्ली: दिल्ली में कुछ दिनों से क्राइम रेट काफी बढ़ गया है। इसके चलते दिल्ली पुलिस अब बढ़ते अपराधिक गतिविधियों का पता लगाने एक्शन में आ गई है। इस दौरान दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने गैंगस्टर दीपक बॉक्सर गोगी गैंग के बदमाश शूटर मोगली को पकड़ा है।
मोगली को पकड़ने के लिए दीपक बॉक्सर गोगी गैंग के दिल्ली पुलिस की बदमाश शूटर मोगली के साथ मुठभेड़ भी हुई, जिसमें पुलिस को गोली चलानी पड़ी। मुठभेड़ के दौरान शूटर मोगली के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
दिल्ली पुलिस ने कहा, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक मुठभेड़ में दीपक बॉक्सर गोगी गैंग के बदमाश शूटर मोगली को गिरफ्तार किया है। शूटर मोगली और उसके साथियों ने 4 नवंबर को इन दोनों जगहों पर कारोबारी के ठिकानों पर फायरिंग की थी। पुलिस ने इनके पास से कुछ हथियार भी बरामद किए हैं। मुठभेड़ के दौरान शूटर मोगली के पैर में गोली लगी है।
In an encounter, Delhi Police Special Cell arrested shooter Mogli who is a gangster of Deepak Boxer Gogi gang. Shooter Mogli and his associates fired at the businessman's hideouts at both these places on 4 November. Police have also recovered some weapons from them. During the…
— ANI (@ANI) November 13, 2024
यह भी पढ़ें- गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और हाशिम बाबा के अड्डों पर दिल्ली पुलिस ने की कार्रवाई, रातभर चली छापेमारी
आपको बताते चले कि 4 नवंबर को नांगलोई के श्री लक्ष्मी प्लाईवुड और अलीपुर के गोयल प्रॉपर्टीज के दफ्तर में गोलीबारी की दो अलग-अलग घटनाएं हुईं। सीसीटीवी फुटेज और ह्यूमन इंटेलिजेंस के आधार पर, शूटरों में से एक की पहचान रामनिवास उर्फ मोगली के रूप में हुई। कल, एक छापेमारी की गई और कर्मचारियों को खेड़ा नहर के पास सड़क पर तैनात किया गया।
#WATCH | On 4th November, two separate incidents of gunfire at Shree Lakshmi Plywood, Nangloi and the office of Goel Properties, Alipur were reported in the area of PS Nangloi and PS Alipur. Based on CCTV footage and human intelligence, one of the shooters was identified as… https://t.co/SqyorXRBD7 pic.twitter.com/swtGTGPxBz
— ANI (@ANI) November 13, 2024
पुलिस ने बताया, “आरोपी को मोटरसाइकिल पर आते देखा गया…आरोपी ने पुलिस पर गोली चलाई और आत्मरक्षा में, आरोपी के पैर में गोली लगी। उसे गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक सेमी-ऑटोमैटिक .32 बोर की पिस्तौल, एक देसी पिस्तौल और एक चोरी की बाइक बरामद की गई।”
आपको बतात चले कि बीती रात शहर में बढ़ते क्राअम रेट को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने एक स्पेशल टीम का गठन किया है। इस दौरान दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने मंगलवार को देर रात से दिल्ली के बाहरी इलाकों में इन गैंग्स के गुर्गों के घरों पर और इनके अड्डों पर छापेमारी की है।
ऐसा बताया जा रहा है कि पुलिस इन शूटरों और मोस्ट वांटेड अपराधियों से दिल्ली में घट रहे कई वारदातों के बारे में पूछताछ कर रही है। दिल्ली पुलिस से जुड़े सूत्रों के मुताबिक बीती रात को पुलिस ने रात भर दिल्ली में छापेमारी की है।
सूत्रों के अनुसार पुलिस ने दिल्ली में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, कौशल चौधरी गैंग, हिमांशु भाऊ गैंग, छेनू गैंग, गोगी गैंग, काला जाथेड़ी, हाशिम बाबा, नीरज बवानिया और टिल्लू ताजपुरिया गैंग से जुड़े एक्टिव और वांटेड बदमाशों के ठिकानों पर छापेमारी की है।
यह भी पढ़ें- दिल्ली IGI एयरपोर्ट पर तस्करी का बड़ा खुलासा, 29.28 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त