प्रतीकात्मक तस्वीर (सोर्स: सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के दक्षिणपुरी क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली खबरे सामने आई है। यहां एक ही परिवार के चार लोगों के शव मिले है। चारों की संदिग्ध परिस्थतियों में मौत हुई है। पुलिस को शक है कि चारों की मौत दम घुटने से हुई है। पुलिस ने मामले की जांच में जुट गई है। वहीं चारों शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए गए है। इसके अलावा फोरेंसिक की टीम भी मौके पर मौजूद है।
मिली जानकारी के अनुसार, चारों मृतक पुरुष हैं। इनमें दो भाई भी शामिल हैं। ये सभी एसी मैकेनिक का काम करते थे। काफी देर तक दरवाजा नहीं खुलने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर कमरे में प्रवेश किया, जहां चारों के शव मिले।
प्रारंभिक जांच में पुलिस को दम घुटने से मौत होने का संदेह है। कमरे में वेंटिलेशन नहीं था और दरवाजा बंद था। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। मौके से कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है। पुलिस ने फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया है।
डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि हमें सुबह करीब 11:15 बजे एक कॉल आया। कॉल करने वाले ने बताया कि उसका भाई अपने कमरे का दरवाज़ा नहीं खोल रहा है। जब पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे तो उन्होंने चार लोगों को बेहोश पाया। कमरे के अंदर कुछ एसी यूनिट और गैस सिलेंडर रखे हुए थे।
VIDEO | Delhi: Three bodies found inside a house in Dakshinpuri. DCP Ankit Chouhan says, “We received a call at about 11:15 am… the caller said that his brother is not opening door of his room. When the police officials reached the spot, they found four people unconscious.… pic.twitter.com/qH8DZzb3se
— Press Trust of India (@PTI_News) July 5, 2025
सभी को तुरंत बाहर निकाला गया और अस्पताल भेजा गया। उनमें से तीन को मृत घोषित कर दिया गया और एक का इलाज चल रहा है। प्रथम दृष्टया, कोई गड़बड़ी नहीं दिख रही है। यह पता लगाने के लिए आगे की जांच की जा रही है कि कहीं कोई गैस लीक तो नहीं हुई थी।
एयर इंडिया पायलट उड़ान से पहले हुआ बेहोश, बेंगलुरु से दिल्ली आ रहा था विमान
कॉल करने वाले जीशान ने पुलिस को कॉल करके बताया था कि उसका भाई इमरान उर्फ सलमान, मोहसिन और हसीब और एक व्यक्ति घर के कमरे में थे। ये सभी एसी मैकेनिक का काम करते थे। मौत एसी उपकरण में लीकेज के कारण दम घुटने से हुई या मौत का कारण कुछ और है, यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद साफ होगा, फिलहाल शव पर कोई बाहरी चोट के निशान नहीं हैं।