सीएम रेखा गुप्ता और पूर्व सीएम केजरीवाल, फोटो - सोशल मीडिया
नई दिल्ली : दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार यानी 25 मार्च को वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 1 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश करते हुए पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी (AAP) पर जमकर निशाना साधा।
विधानसभा चुनाव के दौरान चर्चित ‘शीश महल’ विवाद को फिर से उठाते हुए सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, “हमारे और आपके बीच बहुत फर्क है। आपने वादे किए, हम उन्हें पूरा करेंगे। आपने अन्य राज्यों की सरकारों को गाली दी, हम साथ मिलकर काम करेंगे। आपने ‘शीश महल’ बनाया, हम गरीबों के लिए घर बनाएंगे। आपने लाखों के सोने के शौचालय लगवाए, हम गरीबों के लिए शौचालय बनाएंगे।”
सीएम रेखा गुप्ता ने केजरीवाल को दिल्ली का मालिक कहकर तंज कसा और उनके दिल्ली को लंदन बनाने के वादे को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि AAP ने ट्रैफिक जाम और अधूरे प्रोजेक्ट्स ही दिल्ली की झोली में डाले।
#WATCH | #DelhiBudget2025 | CM Rekha Gupta says, “… There is a lot of difference between us and them (AAP)… You (AAP) made promises, we will fulfil them. You abused the governments of the other states, we will establish harmony and work together… You made ‘Sheesh Mahal’, we… pic.twitter.com/41fWqtK9Pm — ANI (@ANI) March 25, 2025
दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता ने दिल्ली को पर्यटन हब बनाने की योजना का ऐलान किया, जिसके लिए 177 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। इसमें भारत मंडपम ट्रेड हॉल को प्रमुख आकर्षण के रूप में विकसित करना शामिल है। शिक्षा पर AAP को घेरते हुए रेखा गुप्ता ने आरोप लगाया कि 9वीं और 11वीं के छात्रों को फेल कर 10वीं और 12वीं के परिणामों को बेहतर दिखाया गया।
इसे सुधारने के लिए ‘सीएम श्री स्कूल’ शुरू होंगे, जो ‘पीएम श्री स्कूल’ और नई शिक्षा नीति 2020 पर आधारित होंगे। इसके लिए 100 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। साथ ही, 10वीं पास करने वाले 1,200 छात्रों को मुफ्त लैपटॉप के लिए 750 करोड़ रुपये और नरेला में नया शिक्षा हब बनाने की योजना है।
देश की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
बजट में ओवरहेड बिजली लाइनों को शिफ्ट करने के लिए 100 करोड़ रुपये, पर्यावरण और वन विभाग के लिए 506 करोड़ रुपये और दिल्ली नगर निगम (MCD) के लिए 6,897 करोड़ रुपये का आवंटन हुआ है। तिहाड़ जेल को शहर के बाहर शिफ्ट करने के लिए नई जेल बनेगी। पशु कल्याण के तहत घुम्मनहेड़ा में आधुनिक गौशालाओं के लिए 40 करोड़ रुपये दिए गए हैं।