राहुल गांधी (सौजन्य-एएनआई)
नई दिल्ली: गांदरबल में हुए आतंकी हमले को लेकर पूरे देश में सनसनी का माहौल है। इस घटना से हर देशवासी आहत हुआ है। ऐसे में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने जम्मू कश्मीर के गांदरबल जिले में हुए आतंकी हमले की निंदा की।
उन्होंने सोमवार को कहा कि आतंकियों का यह दुस्साहस जम्मू-कश्मीर में निर्माण का क्रम और लोगों का विश्वास कभी नहीं तोड़ पाएगा। गांदरबल में हुए आतंकी हमले को लेकर कांग्रेस ने भी अपना क्रोध जाहिर किया और इस घटना की कड़ी निंदा की है।
बता दें, कि जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक सुरंग निर्माण स्थल पर आतंकवादी हमले में एक डॉक्टर और छह श्रमिकों की मौत हो गयी।
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में आतंकी हमले में एक डॉक्टर और प्रवासी मजदूरों समेत कई लोगों की हत्या, बहुत ही कायरतापूर्ण और अक्षम्य अपराध है। सभी शोकाकुल परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं।”
जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में आतंकी हमले में एक डॉक्टर और प्रवासी मज़दूरों समेत कई लोगों की हत्या बहुत ही कायरतापूर्ण और अक्षम्य अपराध है।
सभी शोकाकुल परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं।
आतंकियों का यह दुस्साहस…
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 21, 2024
उन्होंने कहा कि आतंकियों का यह दुस्साहस जम्मू-कश्मीर में निर्माण का क्रम और लोगों का विश्वास कभी नहीं तोड़ पाएगा। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, ‘‘आतंकवाद के खिलाफ इस लड़ाई में पूरा देश एकजुट है।”
मलिक्कार्जुन खरगे ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘हम जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में हुए उस कायरतापूर्ण आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हैं, जिसमें एक डॉक्टर और कई श्रमिक मारे गए हैं। लक्षित हिंसा का यह अमानवीय और घृणित कृत्य जम्मू-कश्मीर में प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के निर्माण से भारत को रोक नहीं पाएगा।”
We strongly condemn the cowardly terror attack in Jammu and Kashmir’s Ganderbal where several construction workers and a doctor have been killed.
This inhumane and despicable act of targeted violence shall not deter India in building key infrastructure projects in Jammu and…
— Mallikarjun Kharge (@kharge) October 21, 2024
उन्होंने कहा, ‘‘एक राष्ट्र के रूप में, हम आतंकवाद के खिलाफ अपनी लड़ाई में एक साथ हैं। पीड़ितों के परिवारों के प्रति हमारी गहरी संवेदना है। हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।”
यह भी पढ़ें- हरियाणा में चुनाव के बाद अब विभागों का हुआ बंटवारा, 12 विभागों का जिम्मा संभालेंगे CM नायब सिंह सैनी
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने भी इस हमले की निंदा की।
गांदरबल, जम्मू-कश्मीर में कायराना आतंकी हमले में 5 मजदूरों समेत छह नागरिकों की हत्या अत्यंत निंदनीय है।
निर्दोष नागरिकों की हत्या करके आम जनता के बीच हिंसा व दहशत फैलाने जैसे कृत्य मानवता के विरुद्ध अपराध हैं। इसके खिलाफ पूरा देश एकजुट है।
शोक-संतप्त परिवारों के प्रति मेरी…
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) October 20, 2024
उन्होंने रविवार रात ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘गांदरबल, जम्मू-कश्मीर में कायराना आतंकी हमले में पांच मजदूरों समेत छह नागरिकों की हत्या अत्यंत निंदनीय है। निर्दोष नागरिकों की हत्या करके आम जनता के बीच हिंसा व दहशत फैलाने जैसे कृत्य मानवता के विरुद्ध अपराध हैं। इसके खिलाफ पूरा देश एकजुट है।”
कांग्रेस महासचिव ने कहा, ‘‘शोक-संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं एवं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना।”
यह भी पढ़ें- दिल्ली कोचिंग सेंटर में हुई मौतों के मामले में आज सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई, बेसमेंट में भर गया था पानी
(एजेंसी इनपुट के साथ)