आप नेता दुर्गेश पाठक के घर सीबीआई का छापा
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के नेता और पूर्व विधायक दुर्गेश पाठक के घर पर CBI ने रेड डाली है। सीबीआई के एक टीम बृहस्पतिवार सुबह ही आप नेता के घर पहुंच गई है। आप के नेताओं ने सीबीआई रेड के खिलाप केंद्र सरकार को जमकर घेरा है। आप नेताओं का कहना है कि दुर्गेश पाठक को गुजरात चुनाव की जिम्मेदारी देने के साथ ही सरकार ने बेवजह परेशान करने के लिए उनके घर सीबीआई की रेड डलवा दी है।
इन दिनों राजनीतिक पार्टियों के बीच सीबीआई (CBI) और ईडी (ED) की दहशत सी हो गई है। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के पति और बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा के घर रेड के बाद राजस्थान कांग्रेस के पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के घर पर भी ईडी ने रेड डाली थी। अब आप नेता दुर्गेश पाठक के घर पर सीबीआई ने छापा मारा है।
आप नेता दुर्गेश पाठक को हाल ही में गुजरात विधानसभा चुनाव 2027 का प्रभारी बनाया गया है। सहप्रभारी बनाने के तुरंत बाद ही सीबीआई के एक्शन से आप नेताओं में गुस्सा फूट पड़ा है। आप नेताओं का कहना है कि केंद्र सरकार सीबीआई का गलत इस्तेमाल कर रही है। भाजपा अपने फायदे के लिए सरकारी एजेंसियों का प्रयोग कर रही है।
आम आदमी पार्टी ने जैसे ही गुजरात चुनाव की तैयारी शुरू की, गुजरात के सह-प्रभारी दुर्गेश पाठक के घर CBI रेड करने पहुंच गई! गुजरात में “आप” ही भाजपा को चुनौती दे सकती है और यह रेड इनकी बौखलाहट दिखा रही है! इतने सालों मे भाजपा को समझ नहीं आया कि हम उनकी धमकियों से डरने वाले नहीं हैं — Atishi (@AtishiAAP) April 17, 2025
दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी ने दुर्गेश पाठक के घर CBI रेड पर भाजपा को घेरते हुए कार्रवाई को राजनीतिक द्वेष से प्रेरित बताया है। उन्होंने कहा है कि गुजरात में आप ने चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। ऐसे में दुर्गेश पाठक को गुजरात चुनाव का सह प्रभारी बनाते ही सीबीआई रेड डालने पहुंच गई है। यह केंद्र सरकार की पूरी प्लानिंग का हिस्सा है। आप चुनाव में भाजपा चुनौती दे सकती है और यह छापेमारी इनकी बौखलाहट को दिखाती है। ये लो अभी बी नहीं समझे हैं कि हम इनकी धमकियों से डरते नहीं हैं।
आप ने सोशल मीडिया पर भाजपा पर किया प्रहार
आम आदमी पार्टी ने दुर्गेश पाठक के घर सीबीआई रेड पर अपने ट्विटर हैंडर पर कहा है कि दुर्गेश पाठक को गुजरात चुनाव का सह प्रभारी बनाया गया है तो उनके घर ये लोग सीबीआई की रेड डलवा रहे हैं। ये सब केंद्र की चाल है और वह आप को कमजोर करने के लिए सारा हथकंडा अपनाएगी, लेकिन इससे कुछ होने वाला नहीं। गुजरात में भाजपा की हालत खस्ता है और दुर्गेश को चुनाव का चार्ज देने के बाद ये बौखला गए हैं। मनीष सिसोदिया, सौरभ भारद्वाज ने भी सीबीआई रेड की निंदा की है।