कॉन्सेप्ट फोटो (डिजाइन)
नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र आज यानी सोमवार से शुरू हो रहा है। बजट सत्र में बजट पेश होने से पहले बड़े हंगामे के आसार दिखाई दे रहे हैं। क्योंकि विधानसभा में बजट कल यानी मंगलवार को पेश किया जाएगा। जबकि, डीटीसी की कार्यशैली को लेकर कैग रिपोर्ट विधानसभा में दस्तक देगी।
विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता के अनुसार 24 से 28 मार्च तक चलने वाले सत्र के पहले दिन डीटीसी के कामकाज पर कैग की रिपोर्ट पेश की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह सत्र आगामी वित्तीय वर्ष की वित्तीय नीतियों और विकास का रोडमैप तय करेगा। बजट सत्र के पहले दिन विधानसभा में हंगामा होने की संभावना है।
डीटीसी के कामकाज पर सदन में रखी जाने वाली कैग रिपोर्ट में पिछली आप सरकार के कामकाज पर असहज टिप्पणियां हो सकती हैं। ऐसे में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच नारेबाजी और टकराव के हालात पैदा हो सकते हैं। इससे पहले शराब नीति और स्वास्थ्य स्थिति पर कैग की रिपोर्ट सदन में रखी जा चुकी है। यह तीसरी रिपोर्ट है जो नई सरकार सदन में रखने जा रही है।
विधानसभा अध्यक्ष गुप्ता ने कहा कि 28 मार्च तक चलने वाले सत्र को जरूरत पड़ने पर बढ़ाया भी जा सकता है। बजट सत्र के दूसरे दिन 25 मार्च को वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश किया जाएगा। 26 मार्च को इस पर चर्चा होगी और 27 मार्च को विधानसभा में बजट को मंजूरी दी जाएगी। 28 मार्च को निजी विधेयकों और प्रस्तावों पर चर्चा होगी। 25 मार्च को छोड़कर सत्र के बाकी दिनों में प्रश्नकाल भी होगा, जिसमें मंत्री सदस्यों के सवालों का जवाब देंगे।
दिल्ली एनसीआर से संबंंधित सभी ताज़ा तरीन ख़बरों को सबसे पहले पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
सीएम रेखा गुप्ता ने दिल्ली के बजट की रूपरेखा बताई है। उन्होंने इस बजट को ‘विकसित दिल्ली बजट’ करार देते हुए कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण, बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं, बुनियादी ढांचे में सुधार, प्रदूषण और जलभराव की समस्याओं पर ध्यान केंद्रित करना होगा।