
मोहन सिंह बिष्ट, (बीजेपी विधायक)
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 27 सालों बाद जबरदस्त कमबैक किया है। लंबे समय बाद दिल्ली में मिली इतनी बड़ी जीत से पार्टी के नेताओं में काफी उत्साह दिख रहा है। इसी बीच दिल्ली में पार्टी के बेहद सीनियर नेता और मुस्तफाबाद सीट से विधायक चुने गए मोहन सिंह बिष्ट ने सनसनीखेज बयान दिया है।
न्यूज एजेंसी एएनआईई से बातचीत करते हुए पार्टी के सीनियर नेता मोहन सिंह बिष्ट ने कहा कि मुस्तफाबाद का नाम शिव पुरी भी हो सकता है, शिव विहार भी हो सकता है। उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर कुछ राजनीतिक दल के लोग मुस्तफाबाद पर इतना मेहरबान क्यों हो रहे हैं। बिष्ट ने कहा कि जहां हिंदुओं की आबादी हो, हिंदू वहां रहते हों तो उसका नाम मुस्तफाबाद की जगह शिवपुरी या शिव विहार क्यों नहीं हो सकता है।
मूल रूप से उत्तराखंड के रहने वाले मोहन सिंह बिष्ट ने कहा कि मुस्तफाबाद के नाम से लोग चिंतित रहते हैं, ऐसे में नाम बदलने का काम होना चाहिए और वे इस काम को करेंगे। मोहन सिंह बिष्ट ने मुस्तफाबाद विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार आदिल अहमद खान को 17,578 वोटों से शिकस्त दी है। मोहन सिंह बिष्ट दिल्ली में 6 बार विधानसभा का चुनाव जीत चुके हैं और उनकी गिनती दिल्ली के दिग्गज नेताओं में होती है। बताना होगा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 48 सीटों पर जीत मिली है जबकि आम आदमी पार्टी सिर्फ 22 सीटें ही जीत सकी। कांग्रेस का एक बार फिर विधानसभा चुनाव में खाता नहीं खुला।
दिल्ली-एनसीआर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करे!
बता दें कि बीजेपी ने इस बार मोहन सिंह बिष्ट का उनकी पुरानी सीट करावल नगर से टिकट काट दिया था। तब बिष्ट बेहद नाराज हुए थे और उनका भावुक होने वाला वीडियो वायरल हुआ था। हालांकि बाद में वह मुस्तफाबाद सीट से चुनाव लड़ने के लिए तैयार हो गए थे और उन्होंने यहां से बड़ी जीत दर्ज की है। करावल नगर सीट से बीजेपी ने कपिल मिश्रा को टिकट दिया था। मिश्रा भी बड़े अंतर के साथ चुनाव जीत गए हैं।






