Delhi New CM Atishi | ANI X
नई दिल्ली : अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के बाद दिल्ली को आज नया मुख्यमंत्री मिल गया है। उपराज्यपाल सचिवालय में आयोजित कार्यक्रम में आतिशी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है। केजरीवाल के इस्तीफे से पहले आम आदमी पार्टी की विधायक दल की बैठक में आतिशी को नया नेता चुना गया था।
ऐसे में आज के इस शपथ ग्रहण के साथ आतिशी दिल्ली की मुख्यमंत्री बनने वाली तीसरी महिला बन गईं हैं। इनके पहले भारतीय जनता पार्टी की सुषमा स्वराज और कांग्रेस की शीला दीक्षित यह पद संभाल चुकी हैं। आप के मुकेश अहलावत और गोपाल राय कैबिनेट मंत्री के शपथ लिए हैं। वहीं सौरभ भारद्वाज, कैलाश गहलोत, इमरान हुसैन मंत्री बने हैं।
AAP नेता गोपाल राय ने आतिशी नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार में मंत्री पद के रूप में शपथ लेने के बाद कहा है कि यह पूरी टीम अरविंद केजरीवाल की टीम है। अरविंद केजरीवाल ने जो काम शुरू किए उन्हें ऊंचाईयों तक लेकर जाना है। खास तौर सर्दियों में वायू प्रदूषण का असर काफी बढ़ता है, इसे नियंत्रित करने का काम होगा… सरकार ने कई काम किए हैं, लोगों को मुफ्त बिजली, मुफ्त पानी, स्वास्थ्य सेवा मिल रही है… आगे हम इसे बेहतर बनाने के लिए प्रयास करते रहेंगे।”
यहां देखें आप नेता ने शपथ लेने के बाद क्या कहा?
#WATCH AAP नेता गोपाल राय ने आतिशी नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार में मंत्री पद के रूप में शपथ ग्रहण करने के बाद कहा, “यह पूरी टीम अरविंद केजरीवाल की टीम है। अरविंद केजरीवाल ने जो काम शुरू किए उन्हें ऊंचाईयों तक लेकर जाना है। खास तौर सर्दियों में वायू प्रदूषण का असर काफी बढ़ता है,… https://t.co/OuuIl660r4 pic.twitter.com/0Ruyuxmzvo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 21, 2024
स्वतंत्र भारत में सीएम पद संभालने वाली 17वीं महिला
स्वतंत्र भारत में, आतिशी मुख्यमंत्री पद संभालने वाली 17वीं महिला हैं। उपराज्यपाल ने पार्टी के नेताओं सौरभ भारद्वाज, गोपाल राय, कैलाश गहलोत, इमरान हुसैन और मुकेश अहलावत को मंत्री पद की शपथ दिलाई। सुल्तानपुर माजरा से पहली बार के विधायक मुकेश अहलावत, आतिशी मंत्रिमंडल में नया चेहरा हैं।