आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी (फोटो- सोशल मीडिया)
Delhi News: आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने दिल्ली में झुग्गियों पर बुलडोजर चलाने को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा और कहा कि ‘जहां झुग्गी-वहां मकान’ का वादा अब ‘जहां झुग्गी-वहां मैदान’ में बदल दिया गया है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी गरीबों के साथ है और सड़क से लेकर सदन तक झुग्गियों को बचाने के लिए संघर्ष करेगी। दिल्ली के कई इलाकों में झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वालों को विस्थापित करने की तैयारी से लोगों में दहशत और निराशा का माहौल है।
आतिशी ने झुग्गियों पर बुलडोजर चलाने को लेकर दिल्ली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा ने झुग्गी-झोपड़ी वालों को घर देने की नहीं, बल्कि झुग्गी-झोपड़ी को मैदान बनाने की गारंटी दी थी। आप हमेशा गरीबों के साथ खड़ी है और इन झुग्गियों को बचाने के लिए सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करेगी।
आतिशी ने पार्टी मुख्यालय में इस मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की और उन्होंने कि चुनाव से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने प्रचार के दौरान कहा था कि दिल्ली के हर झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले को घर मिलेगा। गरीबों को ‘जहां झुग्गी-वहां मकान’ लिखे कार्ड दिए गए थे। वादा किया गया था कि जब तक घर नहीं मिलेगा, एक भी झुग्गी नहीं तोड़ी जाएगी। लेकिन पिछले छह महीनों में, जब से भाजपा की चार इंजन वाली सरकार बनी है, एक-एक करके गरीबों के घरों पर बुलडोजर चलाए जा रहे हैं।
आतिशी ने कहा कि भाजपा की असली सच्चाई सामने आ गई है कि वे यह नहीं कह रहे थे कि ‘जहां झुग्गी है, वहां मकान देंगे’, बल्कि वे कह रहे थे कि जहां झुग्गी बन रखी है, उसे मैदान बना देंगे। पिछले छह महीनों में धुंआधार बुलडोजर चलाए गए। शालीमार बाग मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का विधानसभा क्षेत्र है। मुख्यमंत्री बार-बार दावा करती हैं कि दिल्ली में एक भी झुग्गी नहीं तोड़ी जाएगी। इस दावे के बावजूद, शालीमार बाग विधानसभा की एक झुग्गी पर बुलडोजर चलाया जा चुका है और एक और पर चलने वाला है।
आप नेता ने आगे कहा कि लोग 1990 के दशक से यहां रह रहे हैं। इन लोगों को तत्कालीन दिल्ली प्रशासन ने टोकन और कार्ड दिए थे। लोगों को 35 साल से ज्यादा समय यहां रहते हो गया। इसके बावजूद, भाजपा की चार इंजनों की सरकार इन गरीबों के घरों को बुलडोजर से जमींदोज करने जा रही है। इसी तरह, शाहदरा के जीटी रोड स्थित लाल बाग की झुग्गियों में भी 31 जुलाई को बुलडोजर चलाने का नोटिस लगा दिया गया है। लाल बाग के लोगों के पास 1990 में दिल्ली प्रशासन द्वारा दिए गए आवंटन कार्ड भी हैं। 1990 के बाद से किसी भी सरकार ने उनके घरों को नहीं तोड़ा, लेकिन जैसे ही चार इंजन वाली भाजपा सरकार आई है, एक के बाद एक गरीबों के घरों पर बुलडोजर चलाए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: भाजपा नेता ने कांग्रेस पर कसा तंज, कहा- आपातकाल के बाद भी नहीं बदली मानसिकता
आतिशी ने कहा कि दिल्ली भाजपा को गरीबों की ताकत को कम नहीं आंकना चाहिए। दिल्ली इन गरीबों की मेहनत से चलती है। ये गरीब लोग घरों, दुकानों, कारखानों में काम करते हैं। वे ऑटो, रिक्शा, बस और गाड़ियां चलाते हैं। अगर सरकार गरीबों के घर तोड़ने की कोशिश करेगी, तो दिल्ली को चलाने वाले गरीब लोग भाजपा सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरेंगे और दिल्ली को रोकने का काम करेंगे। आम आदमी पार्टी पहले भी गरीबों के हक की लड़ाई लड़ी है, आज भी लड़ रही है और आगे भी लड़ेगी। आम आदमी पार्टी इन झुग्गियों को बचाने के लिए सड़कों पर उतरेगी, कोर्ट जाएगी, संसद और विधानसभा में भी इस मुद्दे को उठाएगी। हम भाजपा को झुग्गियां नहीं तोड़ने देंगे।