वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक के खिलाफ होगा देशव्यापी आंदोलन
नई दिल्ली : वक्फ बोॉर्ड संशोशन विधेयक को लेकर मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने आपत्ति जताई है। बोर्ड ने संशोधन विधेयक के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए देश व्यापी आंदोलन का ऐलान कर दिया है। बोर्ड की ओर से आंदोलन की रूपरेखा भी तैयार कर दी है। हैदराबाद, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु, पंजाब और झारखंड में भी आंदोलन किया जाएगा।
बोर्ड के कार्यालय सचिव मोहम्मद वकारउद्दीन लतीफी ने बयान जारी कर कहा है कि दिल्ली में 17 मार्च को विधेयक के खिलाफ सफल विरोध प्रदर्शन के बाद अब फिर से एकजुट होकर विरोध दर्ज कराया जाएगा। अलग-अलग राज्यों और तारीखों पर सभी को एकजुट होकर देशव्यापी आंदोलन को सफल बनाना होगा।
एआईएमपीएलबी के बयान में कहा गया है कि बोर्ड की 31 सदस्यी कार्रवाई समिति ने वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक जो कि विवादास्सपद, भेदभावपूर्ण और नुकसानदायक है उसकी हम सभी संवैधानिक, कानूनी और लोकतांत्रिक तरीकों से विरोध करेंगे। यह भी ऐलान किया गया है कि पहला आंदोलन पटना में 26 मार्च को किया जाएगा और दूसरा 29 मार्च को विजयवाड़ा में विधानसभाओं के बाहर पूरे जनबल के साथ किया जाएगा।
दिल्ली की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें