दिल्ली-NCR में 'जहर' बनी हवा, फोटो- सोशल मीडिया
Delhi NCR Air Quality: दिल्ली-एनसीआर रविवार को धुंध की मोटी चादर में लिपटा रहा। कई इलाकों में हवा की गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ श्रेणी में दर्ज हुई, जबकि आईटीओ जैसे कुछ क्षेत्रों में एक्यूआई 498 तक पहुंचने से स्थिति ‘गंभीर’ हो गई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, 24 घंटे का औसत एक्यूआई 361 रहा।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज किया गया है। 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 361 रहा। हालांकि, ताजा आंकड़ों से पता चला है कि 24 मॉनिटरिंग स्टेशनों ने AQI का स्तर 400 से ऊपर दर्ज किया है, जो इस मौसम में अब तक का सबसे अधिक है।
सबसे अधिक प्रभावित इलाकों में दिल्ली का आईटीओ इलाका है, जहां AQI 498 तक पहुंच गया है। अन्य क्षेत्रों में भी स्थिति बेहद खराब या गंभीर बनी हुई है। रोहिणी में AQI 435, नेहरू नगर में 426, बवाना में 426, आरके पुरम में 422, वजीरपुर में 424 और विवेक विहार में 415 पर दर्ज किया गया है।
दिल्ली के अलावा एनसीआर के अन्य क्षेत्रों में भी वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ा हुआ है। नोएडा में औसत एक्यूआई 391, ग्रेटर नोएडा में 366, गाजियाबाद में 387 दर्ज किया गया है। हालांकि, गुरुग्राम में एक्यूआई 252 दर्ज किया गया है।
आंकड़ों से पता चलता है कि शनिवार के मुकाबले रविवार को स्थिति में सुधार देखा गया है। शनिवार को, सीपीसीबी ने दिल्ली को भारत का सबसे प्रदूषित शहर घोषित किया था। एनसीआर के पड़ोसी शहरों में भी शनिवार को नोएडा में एक्यूआई 354, ग्रेटर नोएडा में 336 और गाजियाबाद में 339 दर्ज किया गया था।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने प्रदूषण की बिगड़ती स्थिति को गिरते तापमान से जोड़ा है। आईएमडी के अनुसार, न्यूनतम तापमान अगले सात दिनों तक 13 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। फिलहाल, सुबह और शाम की ठंडी हवाएं सर्दी को और बढ़ा रही हैं।
यह भी पढ़ें: स्ट्रॉन्ग रूम में CCTV बंद, आधी रात को पिकअप की एंट्री, RJD के आरोपों पर चुनाव आयोग ने दिया जवाब
तापमान गिरने से हवा भारी हो जाती है और हवा की गति कम हो जाती है, जिससे प्रदूषक सतह के पास ही जमे रहते हैं। इसी कारण कोहरे और धुंध का मिश्रण घना बना रहता है। आईएमडी ने यह भी बताया कि प्रदूषण बढ़ने के प्रमुख कारणों में निर्माण गतिविधियां और वाहनों से निकलने वाला धुआं भी शामिल हैं। फिलहाल, बारिश की उम्मीद नहीं है और मौसम कोहरा बना रहने की संभावना है।