अरविंद केजरीवाल (सोर्स- सोशल मीडिया)
Aam Aadmi Party: आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पहले दिल्ली की सत्ता हाथ से निकल गई तो अब एमसीडी उपचुनाव में भी करारी हार का सामना करना पड़ा है। इस हार के बाद आम आदमी पार्टी के विधायक ने अरविंद केजरीवाल के जख्मों पर नमक मल दिया है।
आप के पूर्व विधायक राजेश गुप्ता और पटपड़गंज से चुनाव हारे अवध ओझा के पार्टी छोड़ने के बाद अब एक मुस्लिम विधायक ने बागी रुख अख्तियार कर लिया है। मटियामहल से ‘आप’ विधायक आले मोहम्मद इकबाल ने अरविंद केजरीवाल के छालों पर मरहम की बजाय नमक छिड़क दिया है। आले मोहम्मद इकबाल वही हैं जिन्हें केजरीवाल ने पहले डिप्टी मेयर का पद और बाद में विधानसभा का टिकट दिया था।
आले के पिता और दिग्गज नेता शोएब इकबाल ने पिछले महीने पार्टी छोड़ने का ऐलान किया था और ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक के उम्मीदवार मोहम्मद इमरान की जीत में अहम रोल निभाया था। उन्होंने इमरान के सपोर्ट में खुलकर काम किया था। अब आले ने अपनी खुशी ज़ाहिर करते हुए एक बड़ा हिंट दिया है।
ये जीत मेरे इलाक़े के शेरों की है—
साज़िश करने वाले हार गए,
हक़ की जीत हुई, बातिल की हार हुई।
जो काम करने वाले थे, वही जीतकर आए। शोएब इक़बाल की मोहब्बत को सलाम—
अहंकारी, पैसों वाले, शोहरत वाले, ताक़तवार—
सबके मुँह काले हो गए। शेर आ गया — अल्हमदुलिल्लाह! — Aaley Muhammad Iqbal (@AaleyIqbal) December 3, 2025
आले इकबाल की एक्स हैंडल पर अब उनकी फोटो पार्टी चीफ अरविंद केजरीवाल के साथ नहीं, बल्कि उनके पिता शोएब इकबाल के साथ दिखती है। कैप्शन में लिखा है, “हमारा काम ही हमारी पहचान है।” इसके साथ ही अब वह अपनी फोटो में पार्टी का सिंबल इस्तेमाल नहीं करते और न ही AAP की पॉलिसी, काम या नेताओं के भाषण शेयर करते हैं।
इतना ही नहीं चांदनी महल में AAP की हार और मोहम्मद इमरान की जीत पर आले मोहम्मद इकबाल का रिएक्शन उनके बागी तेवर को साफ दिखाता है। उन्होंने लिखा एक्स पर ही लिखा कि यह जीत मेरे इलाके के शेरों की है। साज़िश करने वाले हार गए। सच की जीत हुई, झूठ की हार हुई। जिन्होंने मेहनत की वे जीते।
यह भी पढ़ें: दिल्ली में फिर मिली हार…तो भड़क उठे AAP सांसद संजय सिंह, ज्ञानेश कुमार को बताया ‘मुख्य चोर आयुक्त’
उन्होंने आगे लिखा कि शोएब इकबाल की मोहब्बत को सलाम! घमंडी, अमीर, मशहूर और ताकतवर सबने मुंह काला कर लिया है। शेर आ गया है- अल्हम्दुलिल्लाह!’ एक तरफ आले ने अपने पिता शोएब इकबाल की मोहब्बत को सलाम लिखा, तो दूसरी तरफ पूर्व MLA शोएब इकबाल जीतने वाले कैंडिडेट मोहम्मद इमरान को गले लगाते और जश्न मनाते दिखे।
मोहम्मद इकबाल के पिता और पूर्व MLA शोएब इकबाल ने 9 नवंबर को AAP छोड़ने का ऐलान किया था। वह इस बात से नाराज थे कि चांदनी महल वार्ड में उनके पसंदीदा कैंडिडेट को टिकट नहीं दिया गया। फिलहाल आम आदमी पार्टी ने अभी तक इस पर कोई जवाब नहीं दिया है। माना जा रहा है कि पार्टी आले के खिलाफ एक्शन ले सकती है।