AAP नेता सौरभ भारद्वाज का आरोप (सौ. सोशल मीडिया)
AAP Leader Saurabh Bhardwaj’s Claim: आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने एक वीडियो जारी कर दिल्ली सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सौरभ भारद्वाज ने दावा किया है कि रेखा गुप्ता की सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए साफ पानी की नकली यमुना तैयार कर रही है। जिसमें वजीराबाद से लाया गया साफ पानी एक पाइप के जरिए चोरी कर डाला जा रहा है, जहां पीएम मोदी छठ पर्व के मौके पर डुबकी लगाने वाले हैं।
आप नेता सौरभ भारद्वाज ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि, हमें मालूम है कि बिहार चुनावों को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री मोदी वासुदेव घाट जाएंगे। पूर्वांचली वोटरों को लुभाने के लिए नरेंद्र मोदी यमुना के वासुदेव घाट पर डुबकी लगाएंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्वांचली वोटरों को लुभाने के लिए बीजेपी सरकार यह दिखावा कर रही है कि यमुना साफ हो चुकी है। उन्होंने कहा कि ‘दिल्ली के गरीब पूर्वांचली लोगों को तो गंदे पानी से पूजा करनी पड़ रही है, जबकि प्रधानमंत्री के लिए फिल्टर किया हुआ पानी डाला जा रहा है।’
आप नेता ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि, ‘फर्जीवाड़े के सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं। पीएम के लिए फिल्टर पानी वाली नकली यमुना बनाई जा रही है, जबकि जनता के हिस्से में मलयुक्त यमुना आई है।’
सौरभ भारद्वाज ने प्रेस वार्ता कर कहा कि, ‘बीजेपी सरकार ने दावा किया था कि यमुना एक साल में साफ हो जाएगी, लेकिन हकीकत यह है कि झाग हटाने के लिए केमिकल डाला जा रहा है। पहले जब हमारी सरकार ने यही तरीका अपनाया था तो बीजेपी ने विरोध किया था, अब वहीं लोग वहीं केमिकल डाल रहे हैं।’
“फ़र्ज़ीवाडे के सभी रिकॉर्ड टूटे” 👉🏼PM के लिए फ़िल्टर पानी वाली “नक़ली यमुना” बनाई गई है 👉🏼मग़र दिल्ली में गरीब पूर्वांचली लोगों के लिए प्रदूषित मल युक्त यमुना #BJPExposedOnYamuna #BJPExposedOnPollution pic.twitter.com/RAGHmP2xWX — Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) October 26, 2025
भारद्वाज ने DPCC की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि यमुना का पानी न पीने योग्य है, न नहाने योग्य। साथ ही उन्होंने कहा कि,’एक झूठ अगर आप बोले तो उसे छिपाने के लिए 100 झूठ बोलने पड़ते हैं आज ये मुहावरा बीजेपी पर ठीक बैठ रहा है। भाजपा सरकार ने झूठ बोला कि यमुना साफ कर दी। हमने कभी नहीं कहा कि यमुना साफ कर दो, इन्होंने खुद ही सर्टिफिकेट दे दिया कि एक साल के अंदर ही यमुना साफ कर दी।
ये भी पढ़ें : छठ की शुभकामनाओं से लेकर ‘गार्बेज कैफे’ और सरदार पटेल तक, PM Modi के मन की बात की मुख्य बातें
आप नेता के आरोपों पर बीजेपी प्रवक्ता परवीन शंकर कपूर ने पलटवार किया। उन्होंने कहा, ‘सौरभ भारद्वाज की प्रेस कॉन्फ्रेंस खोदा पहाड़ निकली चुहिया’ जैसी थी वो भी मरी हुई।’ उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि, ‘हार की हताशा में आप नेता अब छठ पर्व की तैयारियों पर राजनीति कर रहे हैं। दस साल सत्ता में रहकर आप सरकार ने पूर्वांचलियों की छठ पूजा पर रोक लगाई थी, और अब जब बीजेपी सरकार स्वच्छ घाट बना रही है तो उसे भी विरोध का मुद्दा बना दिया गया है। शर्म की बात है।’