सौरभ भारद्वाज व अन्य आप नेता पुतला फूंकते हुए (फोटो- सोशल मीडिया)
Delhi News: एशिया कप में 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के प्रस्तावित मैच को लेकर दिल्ली की सियासत गर्म हो गई है। राजधानी में शनिवार को आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने AAP कार्यकर्ताओं के साथ पाकिस्तान के क्रिकेटर का पुतला फूंका और पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि क्रिकेट नाम सरकार घिनौना खेल खेल रही है। अभी समय है। भारतीय टीम को दुबई से वापस बुला लेना चाहिए।
पाकिस्तान के साथ क्रिकेट को लेकर सभी विपक्षी दल सरकार पर हमलावर हैं। कांग्रेस, शिवसेना, AIMIM ने भारत और पाकिस्तान के मैच के बहिष्कार का भी ऐलान किया है। हालांकि सरकार की तरफ से कहा गया कि मल्टीनेशनल खेलों में भारतीय टीम हिस्सा लेगी तो पाकिस्तान के साथ खेलना मजबूरी है। द्विपक्षीय खेल भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी नहीं खेलेंगे।
वहीं आम आदमी पार्टी ने एशिया एशिया कप में होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच के ख़िलाफ़ AAP का ‘हल्ला बोल’ दिया है। सोशल मीडिया एक्स पर आम आदमी पार्टी ने कहा कि पाकिस्तान के आतंकवादियों ने पहलगाम में हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा और उसके बाद ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने बेहद आपत्तिजनक तस्वीरें साझा कीं।
BJP सरकार का कौन सा नेता और मंत्री यह कह सकता है कि वह अपनी बहन के पति के हत्यारे के साथ अपनी बहन की शादी कराने को तैयार है। ऐसे घिनौने लोगों के साथ BJP सरकार क्रिकेट मैच करवा रही है। कल दिल्ली में जो Club और Restaurant इस मैच का प्रसारण करेंगे, हम उसका विरोध करेंगे और जनता से अपील करेंगे कि उनका Boycott किया जाए।
पाकिस्तान मुर्दाबाद-मुर्दाबाद‼️
भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले क्रिकेट मैच के विरोध में आम आदमी पार्टी ने पुतला दहन कर किया विरोध प्रदर्शन। pic.twitter.com/zMMxc1ZnJU
— AAP (@AamAadmiParty) September 13, 2025
ये भी पढ़ें-मणिपुर के चुराचांदपुर में बोले PM मोदी, मेरा वादा मैं और भारत सरकार आपके साथ खड़ी
आम आदमी पार्टी के नेता संजीव ने कहा कि पाकिस्तान खिलाड़ियों ने हमारे देश का अपमान किया है। हमारी बहनों के साथ बेहद आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की थीं। राष्ट्रवाद की बड़ी-बड़ी बातें करने वाले बीजेपी के नेता आज कहां हैं? अगर इन्हें कोई ज़्यादा पैसे दे तो ये लोग हमारे देश को बेच देंगे। हम भारत-पाकिस्तान के इस मैच का विरोध करते हैं। मैं लोगों से अपील करता हूं कि वह इस मैच को ना देखें।