यूनाइटेड हेल्थकेयर के ,सीईओ की हत्या (सौ.सोशल मीडिया)
नवभारत क्राइम डेस्क: न्यूयॉर्क के मैनहट्टन से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है जहां पर बीते दिन बुधवार यूनाइटेड हेल्थकेयर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) ब्रायन थॉम्पसन की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि थॉम्पसन को सुबह करीब पौने सात बजे एक मास्क पहने शख्स ने गोली मारी। गोली उनके पीठ और दाहिने पैर में लगी थी। इस दुखद खबर की जानकारी यूनाइटेड हेल्थकेयर ने जारी की है।
आपको बताते चलें कि, यह दर्दनाक घटना हिल्टन होटल के पास हुई। थॉम्पसन को रूजवेल्ट अस्पताल ले जाया गया,लेकिन वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। बताया जा रहा है कि, वह यूनाइटेड हेल्थकेयर के निवेशक सम्मेलन-2024 के लिए न्यूयॉर्क में थे। उसी दौरान ही गोली उनके पीठ और दाहिने पैर में लगी थी।
महाराष्ट्र की खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
आपको बताते चलें कि, यूनाइटेड हेल्थकेयर ने आज एक बयान जारी कर कहा, यूनाइटेड हेल्थकेयर सीईओ ब्रायन थॉम्पसन के निधन से गहरे दुख में है और स्तब्ध है। ब्रायन एक अत्यधिक सम्मानित सहयोगी और उनके साथ काम करने वालों के लिए वह एक दोस्त जैसे थे। हम न्यूयॉर्क सिटी पुलिस डिपार्टमेंट के साथ सहयोग कर रहे हैं और इस कठिन समय में आपसे धैर्य और समझदारी बनाए रखने की अपील करते हैं। हमारी संवेदनाएं ब्रायन के परिवार और उनके सभी करीबी लोगों के साथ है।
आपको बताते चलें कि, ब्रायन थॉम्पसन को अप्रैल 2021 में यूनाइटेड हेल्थकेयर का सीईओ नियुक्त किया गया था। यहां पर यूनाइटेड हेल्थकेयर की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक,वह मिनिसोटा में रहते थे, खास बात है कि,यहां यूनाइटेड हेल्थकेयर का मुख्यालय है। इससे पहले वह यूनाइटेड हेल्थकेयर की मेडिकेयर और रिटायरमेंट जैसी पहलों के सीईओ भी रह चुके थे। उन्होंने 2004 में यूनाइटेड हेल्थकेयर समूह के साथ काम करना शुरू किया था और नेतृत्व की कई भूमिकाओं में सेवा दी थी।