झारखंड के जज को धमकी भरा पत्र भेजा
रांची: झारखंड में आरोपी मनबढ़ हो गए हैं। यहां बदमाशों के हौसले इतने बढ़ गए हैं कि वह आम आदमी तो छोड़िए न्यायधीश तक को धमकी देने से पीछे नहीं हट रहे हैं। रविवार को एक ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है। यहां NIA के विशेष अदालत के जज को बदमाशों ने धमकी भरा पत्र भेज दिया है। आरोपी ने पत्र में जज को जान से मार देने की धमकी दी है। धमकी वाले पत्र की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी। मामले में दो लोगों को आरोपी भी बनाया गया है।
पुलिस के मुताबिक आज दिन में एनआईए कोर्ट के जज को जान से मारने की धमकी मिली है। जज की ओर से शिकायत मिलने के बाद मामले की छानबीन की जा रही है। बताया जा रहा है कि जज के घर पर स्पीडपोस्ट से पत्र भेजा गया है जिसमें उनकी हत्या कर देने की बात कही गई है।
पत्र में लिखा तेरे नाम की तो सुपारी भी दे दी है
जज ने पुलिस को धमकी भर पत्र भी दिखाया है। बदमाशों ने स्पीडपोस्ट के जरिए दो पत्र भेजे हैं। पहले पत्र में लिखा है कि तुझे जान से मार डालेंगे। तेरे नाम की तो सुपारी भी मैंने दे दी है। शूटर पूरी तरह से तैयार हैं मौके मिलते ही ठोंक देंगे तुझे। जबकि दूसरे पत्र में लिखा है जेल ब्रेक कर जेल में बंद एक करोड़ के इनामी नक्सली संगठन के शीर्ष नेता प्रशांत बोस और शीला मरांडी को भी जेल से बाहर निकाल लेंगे।
क्राइम की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
गुमनाम पत्र से प्रशासन में हड़कंप
एनआईए के जज को मिले धमकी भरे गुमनाम पत्र को लेकर पुलिस प्रशासन फिलहाल सतर्क हो गया है। मामले की जांच की जा रही है। मामले में अरुण कुमार, अनामिका इंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड, साकेत तिर्की और एक अन्य अज्ञात को आरोपी बनाया गया है। अरुण कुमार का मोबाइल नंबर भी दिया गया है। नंबर की जांच की गई तो झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा (JCECE) के एक अधिकारी के नाम पर रजिस्टर्ड पाया गया। जबकि वहीं दूसरे पत्र में रांची के खेलगांव के अनामिका इंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड और खूंटी के कर्रा थाना के रहने वाले साकेत तिर्की का नाम लिखा था। पुलिस छानबीन कर रही है।