पंजाब पुलिस (फोटो-सोशल मीडिया)
फाजिल्काः पंजाब के फजिल्का में मंगलवार को फेमस कपड़ा व्यापारी संजय की गोलीमार कर हत्या कर दी गई। ये खबर पूरे इलाके में आग की तरफ फैल गई। इस हत्याकांड से पूरे शहर में सनसनी फैल गई। संजय मशहूर कुर्ता पजामा दुकान ‘वेयर वेल’ के मालिक हैं। मिली जानकारी के मुताबिक संजय अपनी अबोहर शहर में स्थित दुकान के सामने गाड़ी पार्क कर रहे थे, तभी बाइक पर सवार होकर 2 से 3 हमलावर आए और संजय की तरफ निशाना कर ताबड़तोड़ गोलियों की बरसात कर दी। इसके बाद बाइक सवार अज्ञात हमलावर मौके से फरार हो गए।
घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। सीसीटीवी फुटेज की मदद से अपराधियों की शिनाख्त की जा रही है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि संजय को कई गोलियां लगी हैं, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत गई।
अबोहर की फेमस दुकान है ‘वेयर वेल’
अबोहर शहर के स्थानीय लोगों ने बताया कि ‘वेयर वेल’ दुकान को संजय अपने भाई जगत के साथ मिकलकर चलाते थे। यह दुकान काफी फेमस है। वेयर वेल कपड़े की क्वालिटी के लिए जानी जाती है। वहीं सजय की हत्या से स्थानीय व्यापारियों में काफी रोष है। अस्पताल के बाहर सैकड़ो व्यापारी इस हत्याकांड के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शन कर रहे व्यापारियों ने कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाया है। उन्होंने मांग की है कि जल्द से जल्द हमलावारों को गिरफ्तार किया जाए। इस हत्याकांड से व्यापारियों में असुरक्षा का माहौल है।
DIG बोले- डरने की जरूरत नहीं
शुरूआती जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने सुनियोजित वारदात बताया है। सूत्रों का कहना है कि यह हत्या फिरौती या आपसी रंजिश से जुड़ी हो सकती है। हालांकि अभी तक इसका कोई ठोस कारण नहीं पता नहीं चल पाया है। घटनास्थल पर पहुंचे DIG हरमन वीर गिल ने कहा कि किसी को भी चिंता करने की जरूरत नहीं है। हमने आतंकवाद भी झेला है, तब भी हम पंजाब में ही रहे थे। आप लोगों की सुरक्षा में पंजाब हरदम तैयार है। उन्होंने कहा कि आज हमारा एक भाई हमारे बीच नहीं रहा। किसी भी हत्याकांड के पीछे 2 कारण होते हैं या तो रंजिश या फिर फिरौती के लिए ऐसा किया जाता है। हम हत्यारोपियों को पकड़ कर जरूर सजा दिलाएंगे।
दिल्ली में झमाझम…हिमाचल में फिर बरपेगा कहर, यूपी-बिहार में आसमानी आफत का अलर्ट
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
कारोबारी संजय की हत्या की जांच कर रहे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुरमीत सिंह ने बताया कि घटना करीब सुबह 10 बजे की है। अज्ञात हमलावर बाइर पर सवार होकर आए और संजय वर्मा फायरिंगी। संजय के सीने में गोलियां लगीं, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से पुलिस को आरोपियों के खिलाफ कुछ लीड मिली है। हमने उसपर काम करना शुरू कर दिया है। जल्द ही आरोपी सलाखों के पीछे होंगे।