प्रतीकात्मक तस्वीर
Student Shot Dead In Bihar : सोमवार को बिहार के समस्तीपुर जिले एक दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है। समस्तीपुर जिला के शिवाजीनगर थाना क्षेत्र में 19 वर्षीय छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। छात्रा की हत्या का आरोप एक निजी स्कूल के शिक्षक पर लगाया जा रहा है। इस घटना के बाद से क्षेत्र के लोगों में आक्रोश है।
बताया जा रहा है कि, परसा पंचायत के वार्ड संख्या एक निवासी विनय कुमार की पुत्री गुड़िया कुमारी (19) प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही थी। वह हर रोज की तरह सोमवार को भी दरभंगा जिला के बहेड़ी स्थित एक कोचिंग में पढ़ाई करने जा रही थी। पगडंडी से होते हुए बगीचे के रास्ते से जा रही थी, तभी परसा और बघौनी गांव के बीच अज्ञात बदमाश ने उसे गोली मार दी। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायल अवस्था में छात्रा अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिजनों ने निजी स्कूल के एक शिक्षक पर हत्या का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि निजी स्कूल का शिक्षक पहले भी जान से मार देने की धमकी दे चुका था। बताया जा रहा है कि शिक्षक का किसी से प्रेम संबंध था, जिसका गुड़िया विरोध कर रही थी। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी तत्काल पहुंच गई और मामले की छानबीन में जुट गई।
यह भी पढ़ें : इंदौर: गुटखा थूकने को लेकर हुई कहासुनी, बेखौफ बदमाशों ने सरेराह चाकू घोंपकर की ढाबा संचालक की हत्या
घटना के बाद आक्रोशित लोग सड़क पर उतर गए और मामले में आरोपी की जल्द गिरफ्तारी मांग कर रहे है। ग्रामीणों ने स्कूल के एक वाहन में भी आग लगा दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इस मामले की सभी एंगल से जांच की जा रही है। साथ ही अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। जल्द ही अपराधी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
(एजेंसी इनपुट के साथ)