कॉन्सेप्ट फोटो (डिजाइन)
इंदौर से हनीमून के लिए मेघालय गए राजा रघुवंशी का शव दो जून को एक खाई में मिला ता। इस मामले में हुए ताजा खुलासे ने एक बार फिर सभी को झकझोर कर रख दिया है। मेघालय पुलिस की मानें तो सोनम रघुवंशी ने ही भाड़े के बदमाशों के जरिए राजा रघुवंशी की हत्या करवाई है। उसके प्रेमी सहित तीन साथियों को भी गिरफ्तार किया गया है। जबकि, सोनम उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक ढाबे पर मिली है।
पुलिस ने सोनम के कथित प्रेमी राज कुशवाहा और विशाल उर्फ विक्की को इंदौर से, जबकि आकाश राजपूत को यूपी के ललितपुर से और आनंद को मध्य प्रदेश के बीना से गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है इन्हीं के साथ मिलकर पत्नी सोनम ने राजा की हत्या को अंजाम दिया है। जबकि सोनम के पिता इस केस में गहरी साजिश की बात कहते हुए सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं।
पुलिस के दावों को अगर सच मानें तो यह इस साल यानी 2025 का 7वां ऐसा केस होगा जहां पत्नी ने अपने पति को प्रेमी के साथ मिलकर मौत के घाट उतारा है। इन 7 में से 5 घटनाएं अकेले उत्तर प्रदेश से सामने आईं, जबकि एक मामला हरियाणा से और यह मामला मध्य प्रदेश का सामने आया है। आइए नज़र डालते हैं उन सभी घटनाओं पर…
रिश्तों और भरोसे के कत्ल की बात हो तो यूपी के मेरठ की कहानी अपने आप याद आ जाती है। मेरठ के सौरभ हत्याकांड में भी कुछ ऐसा ही मामला सामने आया था। 3 मार्च को मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर सौरभ की हत्या कर दी थी। इतना ही नहीं, शव के टुकड़े-टुकड़े करके सीमेंट से नीले रंग के ड्रम में बंद कर दिया था। इसके बाद दोनों घूमने निकल गए। जब लौटे तो इस हत्याकांड का खुलासा हुआ। फिलहाल मुस्कान और साहिल दोनों सलाखों के पीछे हैं।
मार्च में यूपी के ही औरैया में प्रगति यादव ने शादी के 15वें दिन ही प्रेमी अनुराग उर्फ मनोज के साथ मिलकर अपने पति की हत्या करवा दी। बताया जा रहा है कि प्रगति ने अपने पति दिलीप की हत्या के लिए 2 लाख रुपये में कॉन्ट्रैक्ट किलर को हायर किया था। उसने शूटर को 1 लाख रुपये भी दिए थे। यह रकम उसने मुंह दिखाई में मिले पैसों से जुटाई थी। जबकि 1 लाख रुपए अनुराग ने दिए थे।
मार्च महीने में ही हरियाणा के भिवानी में रवीना नाम की महिला यूट्यूबर ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर मिलकर पति की हत्या कर दी। हत्या के बाद दोनों ने शव को नाले में फेंक दिया। पुलिस जांच में पता चला कि रवीना ने इंस्टाग्राम के जरिए सुरेश से संपर्क हुआ था। इश्क हुआ फिर दोनों साथ में शॉर्ट वीडियो बनाने लगे। एक दिन पति प्रवीण ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया। जिसके बाद उसकी हत्या कर दी गई।
अप्रैल में मेरठ पत्नी रविता ने अपने प्रेमी अमरदीप के साथ मिलकर अमित कुमार की हत्या कर दी। हत्या को हादसा साबित करने के लिए रविता ने अमित के शव के पास सांप रख दिया और लोगों को बताने लगी कि अमित की मौत सांप के काटने से हुई है। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद रविता का झूठ पकड़ा गया। जिसने प्रेमी अमरदीप के साथ मिलकर पति अमित का गला घोंट दिया था।
अप्रैल महीने में ही उत्तर प्रदेश के देवरिया से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया। यहां एक महिला ने अपने प्रेमी की मदद से अपने पति की हत्या कर दी और शव को दो ट्रॉली बैग भरकर ठिकाने लगाने की कोशिश की। 38 वर्षीय नौशाद अहमद 10 दिन पहले ही दुबई से लौटे थे। मईल थाना क्षेत्र के भटौली गांव में उनके घर से करीब 55 किमी दूर तरकुलवा थाना क्षेत्र के एक खेत में उनका क्षत-विक्षत शव मिला था।
अप्रैल में बिजनौर के फारूक की हत्या कर दी गई थी। फारूक सऊदी में काम करता था और गांव वापस आया था। उसे पता चला कि उसकी पत्नी अमरीन का गांव के मेहरबान से प्रेम प्रसंग चल रहा है। फारूक ने अमरीन की पिटाई की, जिससे नाराज होकर अमरीन ने मेहरबान के साथ मिलकर फारूक की हत्या की साजिश रची। इसके बाद मेहरबान और उसके दोस्त उमर ने फारूक को गोली मार दी।
उलझती जा रही राजा रघुवंशी मौत की मिस्ट्री, सोनम नहीं है हत्यारिन? मामले में आया नया ट्विस्ट
इन घटनाओं को देखें तो साल 2025 में अभी 6 महीने भी नहीं बीते हैं और पत्नियों के द्वारा पति को मौत के घाट उतारने के 7 सनसनीखेज मामले सामने आ चुके हैं। लगातार बढ़ रही इस तरह की घटनाएं न केवल कानून व्यवस्था के लिए चुनौती, बल्कि समाज में नैतिकता के पतन का संदेश भी मानी जा रही हैं।