सौरभ राजपूत मर्डर केस (सोर्स- सोशल मीडिया)
Saurabh Murder Case: उत्तर प्रदेश के मेरठ में सौरभ राजपूत हत्याकांड आज के समय में चर्चा का विषय बना हुआ है। हर दिन इस मामले में नए-नए खुलासे होते रहते हैं। ऐसे में अब एक सौरभ के परिवार वालों ने बड़ा दावा किया है, जिसे सुनकर हर किसी के होश उड़ गए हैं। सौरभ के परिवार का मानना है कि केवल मुस्कान और साहिल ही नहीं, कोई और भी सौरभ की कत्ल में शामिल है।
सौरभ राजपूत के कत्ल में उसकी पत्नी मुस्कान रसतोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला का सबसे बड़ा हाथ था, लेकिन पुलिस अब इसकी तलाश में है कि कहीं इस हत्याकांड में किसी और का भी हाथ तो नहीं। ऐसे में अब सौरभ राजपूत के भाई बबलू ने दावा किया है कि इस हत्याकांड में सिर्फ मुस्कान ही नहीं बल्कि उसके परिवार के लोग भी शामिल हैं।
एक मीडिया चैनल से बात करते हुए बबलू ने कहा कि मुस्कान पहले भी भाग चुकी थी। उसने दावा किया कि सौरभ मुस्कान से तलाक लेना चाहता था और उसने साल 2022 में इसके लिए अर्जी भी दी थी। सौरभ मुस्कान के साथ नहीं रहना चाहता था।
बबलू ने कहा कि ”जब यह घटना सामने आई तो मैं अपने घर में था। पड़ोसी आए और उन्होंने कहा कि सौरभ राजपूत की हत्या कर दी गई है। देखो वह तुम्हारा भाई है या नहीं। जब मैं गली में पहुंचा तो देखा कि वहां काफी भीड़ लगी हुई थी।मु जब मैं गली में आगे बढ़ा तो उसके दोस्त मिले और कहा कि सौरभ की हत्या कर दी गई है। उस समय मुझे समझ में नहीं आ रहा था कि क्या करूं?”
सौरभ के भाई ने आगे कहा, ”जब मैं मौके पर पहुंचा तो कुछ लोगों ने पुलिस को बताया कि मैं सौरभ का भाई हूं। फिर मुझे कहा गया कि हमारे साथ थाने चलो, उसके बाद रिपोर्ट दर्ज की गई। यह पूछे जाने पर कि क्या परिवार को कभी डर था कि उसकी हत्या हो सकती है, बबलू ने कहा कि वह पहले भी भाग चुकी थी, लेकिन उन्हें नहीं पता था कि वह ऐसा करेगी।
वहीं सौरभ की मां ने कहा है कि आरोपियों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस मामले की गहन जांच होनी चाहिए और हर तथ्य सामने आना चाहिए। चाहे क्राइम ब्रांच की जांच हो या सीबीआई की, सब सामने आना चाहिए। इन सबके बीच साहिल के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। दावा है कि कुछ लोगों ने उसके घर में घुसने की कोशिश की थी।
जानकारी के लिए बता दें कि मुस्कान के माता पिता लगातार अपनी बेटी को फांसी देने की मांग कर रहे हैं। उनका मानना है कि उनकी बेटी ही गलत है। हालांकि, ये भी जानकारी मिली है कि मुस्कान की मां सौतेली है और सौरभ उसके खाते में भी पैसे भेजता था। जिसकी वजह से शक की सुई अब उस तरफ भी घूम रही है।
क्राइम की अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
वहीं पुलिस का कहना है कि वह इस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है। दोनों परिवारों की भूमिका की जांच की जा रही है। पुलिस ने इस जांच के लिए तीन टीमें बनाई हैं। वे मेरठ से लेकर हिमाचल तक जांच कर रही हैं। एक टीम हिमाचल में है, एक मेरठ में रिश्तेदारों से बात कर रही है और तीसरी टीम सीसीटीवी खंगाल रही है।