सोनम और राज 13 दिन की न्यायिक हिरासत में (फोटो- सोशल मीडिया)
इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड में बड़ा मोड़ सामने आया है। शनिवार, 21 जून को शिलांग की जिला सत्र अदालत ने मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी और उसके प्रेमी राज कुशवाहा को 13 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। अब पुलिस की रिमांड नहीं ली गई, जिससे माना जा रहा है कि जांच टीम को पर्याप्त सुराग मिल चुके हैं। इस बीच, एक नया सीसीटीवी वीडियो सामने आया है, जिसने इस साजिश की गहराई को और उजागर कर दिया है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, विशेष जांच दल (SIT) ने दोनों आरोपियों की रिमांड बढ़ाने की मांग नहीं की। सहायक लोक अभियोजक तुषार चंदा ने जानकारी दी कि पुलिस ने अदालत में दोनों को पेश किया और न्यायिक हिरासत की मांग की, जिसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया। इससे पहले दोनों आरोपी कई दिन तक पुलिस रिमांड पर थे, जहां उनसे हत्या की साजिश और हत्या के बाद की गतिविधियों को लेकर पूछताछ हुई।
कफन लेकर पहुंचा आरोपी, मोबाइल कॉल ने खोली पोल
एक CCTV फुटेज सामने आया है जिसमें साफ देखा गया कि 4 जून को राजा रघुवंशी के अंतिम संस्कार के दिन राज कुशवाहा, सोनम के पिता देवी सिंह के साथ राजा के घर पहुंचता है। वह अपने हाथ में राजा के अंतिम संस्कार के लिए कफन लेकर आया था और उसे परिजनों को सौंपता है। इस घटना ने न सिर्फ परिजनों को हैरान किया, बल्कि पुलिस को भी चौका दिया, क्योंकि यह दिखाता है कि आरोपी न केवल हत्या के बाद भी सक्रिय था, बल्कि परिजनों के सामने खुद को सहानुभूतिपूर्ण दिखाने की कोशिश कर रहा था।
जैसे ही राज ने कफन सौंपा, उसी समय उसके फोन पर एक कॉल आया, जिसके बाद वह एकांत में जाकर किसी से बात करता नजर आया। पुलिस को आशंका है कि यह कॉल सोनम रघुवंशी का था, जो उस समय इंदौर में ही छिपी हुई थी। माना जा रहा है कि सोनम अंतिम संस्कार की गतिविधियों पर नजर रख रही थी और राज को हर पल की अपडेट दे रही थी।
यह भी पढ़ें: सिंधु जल विवाद पर उमर अब्दुल्ला के बयान से मचा बवाल, BJP नेता का तीखा हमला; बोले- देश को तोड़ने वाली सोच
हत्या की योजना, भूमिका और रिश्तों पर उठ रहे गंभीर सवाल
राजा रघुवंशी मर्डर केस की तह में जाते हुए जांच एजेंसियों को कई चौंकाने वाले तथ्य मिले हैं। सोनम और राज के बीच लंबे समय से संबंध थे, और पुलिस को शक है कि इसी रिश्ते के चलते राजा की हत्या की साजिश रची गई। राजा का शव 3 जून को मेघालय के जंगल में मिला था। इस मामले में सोनम, राज और अन्य कुछ लोगों की भूमिका को लेकर भी SIT की जांच जारी है।