मुख्य आरोपी राज और सोनम दो दिन की और पुलिस कस्टडी में (फोटो- सोशल मीडिया)
राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच में एक नया अपडेट आया है जब पुलिस ने सभी आरोपियों को सीजेएम कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने मुख्य साजिशकर्ता मानी जा रही सोनम रघुवंशी और उसके प्रेमी राज कुशवाह को दो दिन की और पुलिस कस्टडी में भेजने का आदेश दिया। वहीं मामले में शामिल अन्य आरोपियों आनंद, विशाल और आकाश को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। अब पुलिस इन दो दिनों में हत्या की पूरी साजिश की कड़ियां जोड़ने में जुटेगी।
पुलिस के अनुसार, अब तक की जांच में कई तकनीकी और भौतिक साक्ष्य एकत्र किए जा चुके हैं। इनमें कॉल रिकॉर्ड्स, घटनास्थल से मिले हथियार, किराए के स्कूटर की डिटेल्स और सीसीटीवी फुटेज शामिल हैं। मंगलवार को एसआईटी ने वेसाडोंग फॉल और मावलखियात रोड के बीच क्राइम सीन का रिक्रिएशन किया, जिसमें हत्या में प्रयुक्त एक और हथियार बरामद किया गया।
दो दिन की पूछताछ में खुल सकते हैं और राज
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, राज और सोनम से गहन पूछताछ की जाएगी ताकि हत्या की पूरी योजना, उसमें शामिल अन्य चेहरों और आर्थिक लेन-देन की परतें खोली जा सकें। पुलिस को शक है कि यह हत्या सिर्फ प्रेम संबंधों का परिणाम नहीं, बल्कि किसी बड़े षड्यंत्र का हिस्सा है। जांच अधिकारी अब डिजिटल सबूतों और संदिग्ध लोकेशनों की और छानबीन कर रहे हैं।
न्यायिक हिरासत में भेजे गए अन्य आरोपी
विशाल, आनंद और आकाश की भूमिका पहले से ही संदिग्ध रही है और पुलिस इनके खिलाफ पहले चरण में पर्याप्त सबूत जुटा चुकी है। कोर्ट ने इन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजते हुए जेल में रखने का निर्देश दिया है। पुलिस अब इन सभी से अलग-अलग पूछताछ कर बयानों का मिलान कर रही है।
रंगे हाथों पकड़ी गई पत्नी, प्रेमी संग देखकर पति ने लिया हैरान कर देने वाला बदला; चबा गया बीवी की नाक
इन दो दिनों में पुलिस हत्याकांड की पूरी साजिश की कड़ियों को जोड़ने में जुटी रहेगी। पुलिस के मुताबिक, अब तक की जांच में कई तकनीकी और भौतिक साक्ष्य जुटाए गए हैं। इनमें कॉल रिकॉर्ड, घटनास्थल से बरामद हथियार, किराए पर लिए गए स्कूटर का विवरण और सीसीटीवी फुटेज शामिल हैं। मंगलवार को एसआईटी ने वेसाडोंग फॉल्स और मावलखियात रोड के बीच क्राइम सीन को रीक्रिएट किया, जिसमें हत्या में इस्तेमाल एक और हथियार बरामद हुआ।