राजा रघुवंशी हत्याकांड (डिजाइन फोटो)
इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच तेज हो गई है। मंगलवार को मेघालय पुलिस की विशेष जांच टीम (SIT) ने सभी आरोपियों के साथ क्राइम सीन रीक्रिएट किया। साथ ही एक टीम यह पता लगाने के लिए इंदौर गई है कि हत्या के पीछे कोई आर्थिक मकसद तो नहीं है। पुलिस राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम समेत हत्या के आरोप में गिरफ्तार सभी आरोपियों को शिलांग से करीब 65 किलोमीटर दूर सोहरा लेकर आई और कड़ी सुरक्षा के बीच क्राइम सीन रीक्रिएट किया।
एसपी विवेक सिम ने बताया कि मेघालय पुलिस की एक टीम इंदौर में है और कुछ लोगों से पूछताछ कर रही है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि राजा रघुवंशी की मौत से किसी को फायदा तो नहीं हुआ है।
मेघालय से भागने के बाद सोनम जिस फ्लैट में रुकी थी वहां छापा मारा गया है, लेकिन वह खाली मिला। एसआईटी टीम मामले की पृष्ठभूमि पता लगाएगी। यह पता लगाने की कोशिश करेगी कि लव ट्रायंगल के अलावा कोई और पहलू तो नहीं है, जिसे आरोपियों ने स्वीकार किया है।
पुलिस महानिदेशक आई नोंग्रांग ने पहले कहा था कि एसआईटी राजा रघुवंशी की हत्या के अन्य संभावित पहलुओं पर भी गौर कर रही है। एसपी विवेक सिम के मुताबिक एसआईटी ने दिन में सोहरा में कई जगहों का दौरा किया। क्राइम सीन के रीक्रिएशन के दौरान हत्या के बारे में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। इस दौरान एक पुलिसकर्मी ने राजा की भूमिका निभाई थी।
एसपी ने बताया कि राजा पर तीन वार किए गए। पहला वार विशाल ने पीछे से किया, इस समय सोनम उसके सामने थी। यह एक बड़ा वार था जिसमें आरोपी ने दोनों हाथों का इस्तेमाल किया। दूसरा वार आनंद ने और आखिरी वार आकाश ने किया।
हत्यारों ने एसआईटी को यह भी बताया कि उन्होंने दो चाकुओं का इस्तेमाल किया, जिनमें से एक बरामद कर लिया गया है। पुलिस के जवान दूसरे चाकू का पता लगाने के लिए मेटल डिटेक्टर से घाटी के नीचे जंगल की तलाशी ले रहे हैं।
ईरान ने किया जंग का ऐलान, इजराइल पर मिसाइलों से ताबड़तोड़ हमला शुरू
एसपी ने बताया कि राजा कुशवाह हत्या का मास्टरमाइंड है, लेकिन वह मेघालय नहीं आया था। आरोपियों ने संयोग से सोहरा में वारदात को अंजाम दिया। वे नोंग्रियाट में हत्या करना चाहते थे, जहां दंपति ने एक होमस्टे में चेक इन किया था। शव को ठिकाने लगाने के लिए जगह नहीं मिलने के कारण आरोपियों ने नोंग्रियाट में हत्या नहीं की।