राधिका मर्डर केस में अब दोस्त हिमांशिका का खुलासा (फोटो- सोशल मीडिया)
Radhika Yadav murder case: गुरुग्राम के चर्चित राधिका यादव मर्डर केस में अब एक और चौंकाने वाला खुलासा सामने आया है। राधिका की ही बेस्ट फ्रेंड हिमांशिका का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उसने तमाम दावे किये है कि राधिका की हत्या की साजिश तीन दिन पहले से रची जा रही थी। उसके पिता दीपक यादव ने सुनियोजित ढंग से इस वारदात को अंजाम दिया। हालांकि राधिका के भाई ने इन सभी दावों को झूठा और बेबुनियाद बताया है, जिससे मामले में सच्चाई को लेकर सवाल खड़े हो रहे है, साथ ही पूरा केस तमाम खुलासे दावे और सच के बीच में उलझता जा रहा है।
हिमांशिका का कहना है कि दीपक यादव ने हत्या से पहले मां को दूसरे कमरे में बंद कर दिया था और राधिका के भाई को किसी बहाने से घर से बाहर भेज दिया था। यहां तक कि घर के पालतू डॉग लूना को भी वारदात के समय दूर रखा गया था। उसने यह भी कहा कि पिता ने पीछे से राधिका पर 5 गोलियां चलाईं। हिमांशिका के मुताबिक, दीपक के कुछ दोस्त बेटी की तरक्की से जलते थे और उसे भड़काया करते थे कि वो अपनी बेटी की कमाई से पल रहा है।
तीन दिन से चल रही थी प्लानिंग, दोस्त का दावा
हिमांशिका का यह दावा करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें उसने यह भी कहा कि 10 जुलाई को एक फ्रेंड का कॉल आया था लेकिन वह उठा नहीं पाई। बाद में जब राधिका की मौत का आर्टिकल पढ़ा तो समझ गई कि कुछ बड़ा हुआ है। उसने राधिका के नंबर पर कॉल किया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। फिर वह अंतिम संस्कार में पहुंची, जहां उसे बताया गया कि राधिका की हत्या की साजिश तीन दिन पहले से चल रही थी और दीपक यादव एक रिवॉल्वर भी लेकर आया था।
यह भी पढ़ें: बिहार में दिनदहाड़े प्रॉपर्टी डीलर की हत्या, बदमाशों ने घर में घुसकर मारी गोली
भाई ने किया आरोपों का खंडन, वीडियो के दावों को बताया फेक
राधिका के भाई ने हिमांशिका के दावों को पूरी तरह खारिज कर दिया है। उनका कहना है कि पिता को कभी किसी दोस्त ने ताने नहीं मारे और न ही उन्होंने राधिका को बंधक बनाया था। उन्होंने यह भी कहा कि जो वीडियो हिमांशी राजपूत नाम की लड़की द्वारा डाला गया है, वह सिर्फ बेबुनियाद की बाते फैलाने की कोशिश की जा रही है। परिवार का कहना है कि पुलिस जांच में सच्चाई सामने आ जाएगी और इन अफवाहों पर बिलकुल भी ध्यान न दिया जाए।