पंजाब पुलिस की बरामदगी (सोर्स -सोशल मीडिया)
चंडीगढ़: पंजाब पुलिस ने नशे के कारोबार से जुड़े एक बड़े हवाला रैकेट का भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई में दो हवाला ऑपरेटरों को गिरफ्तार किया गया है और उनके पास से 17.60 लाख रुपये और 4000 अमेरिकी डॉलर बरामद किए गए हैं। यह गिरफ्तारी उस समय हुई जब पुलिस पहले से चल रही नशा विरोधी मुहिम ‘युद्ध नशे के विरुद्ध’ के तहत एक अन्य मामले की जांच कर रही थी। यह मामला केवल नशे की तस्करी तक सीमित नहीं था, बल्कि इसके पीछे एक संगठित वित्तीय नेटवर्क भी काम कर रहा था, जो हवाला के जरिए इस अवैध धंधे को चला रहा था।
यह गिरफ्तारी पुलिस द्वारा पहले पकड़े गए दो अन्य नशा तस्करों की जानकारी के आधार पर हुई, जो 561 ग्राम हेरोइन के साथ पकड़े गए थे। पूछताछ में उन्होंने इस हवाला नेटवर्क का खुलासा किया था, जिसके बाद पुलिस ने आगे की जांच कर इन हवाला ऑपरेटरों को धर दबोचा।
गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान सुखजीत सिंह और रणबीर सिंह के रूप में हुई है, जो अमृतसर के रहने वाले हैं। पुलिस ने इनके पास से सिर्फ नकदी ही नहीं, बल्कि एक एचपी लैपटॉप भी जब्त किया है, जिसमें कई महत्वपूर्ण लेन-देन के रिकॉर्ड मिले हैं। इन रिकॉर्ड्स से यह साफ हो सकता है कि यह नेटवर्क कितने बड़े पैमाने पर काम कर रहा था और इसके तार किन-किन लोगों से जुड़े हुए थे।
यह मामला सामने आते ही पुलिस ने तेजी से कार्रवाई शुरू कर दी है और जांच अभी भी जारी है। अधिकारियों का मानना है कि इस मामले में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं और हवाला के जरिए चल रहे इस पूरे नशा तस्करी नेटवर्क को जल्द ही बेनकाब कर दिया जाएगा। पुलिस ने इस पूरी कार्रवाई को अंजाम देने के लिए गुप्त सूचना और तकनीकी सहायता का उपयोग किया। अमृतसर में छेहरटा के इंडिया गेट इलाके से इन दोनों को गिरफ्तार किया गया, जहां से हवाला के जरिए बड़ी रकम ट्रांसफर की जा रही थी। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह पैसा किन लोगों तक पहुंच रहा था और इसका इस्तेमाल कहां किया जा रहा था।
क्राइम की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब पुलिस की इस कार्रवाई के बाद यह साफ हो गया है कि राज्य में नशा तस्करी सिर्फ ड्रग्स की सप्लाई तक सीमित नहीं है, बल्कि इसके पीछे एक बड़ा आर्थिक तंत्र भी काम कर रहा है। पिछले कुछ दिनों में इस अभियान के तहत 337 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 192 से ज्यादा केस दर्ज किए गए हैं। पुलिस के अनुसार, इस दौरान 41 किलो हेरोइन, 1 किलो आईस ड्रग, 26 लाख रुपये, 4000 अमेरिकी डॉलर, छह मोटरसाइकिल, नौ चार पहिया वाहन और 21 मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं। यह साफ है कि पंजाब पुलिस नशे के खिलाफ इस लड़ाई में किसी भी सूरत में पीछे हटने वाली नहीं है और आगे भी इसी तरह की सख्त कार्रवाई जारी रखेगी।