
आरोपी महिला कॉन्स्टेबल, मृतक SHO अरुण कुमार राय (सोर्स- सोशल मीडिया)
Jalaun Inspector Suicide Case: उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के कुठौंद थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अरुण कुमार राय ने कुछ दिन पहले अपने सरकारी आवास में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। उनका शव मच्छरदानी के अंदर खून से लथपथ पाया गया। उनके सीने पर सर्विस रिवॉल्वर रखा हुआ था, जिससे गोली चलने की बात सामने आई। पुलिस ने अब इस मामले में कार्रवाई करते हुए महिला कांस्टेबल मीनाक्षी शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना के वक्त मीनाक्षी मौके पर मौजूद थीं और उन्होंने सबसे पहले पुलिस को घटना की सूचना दी थी। सीसीटीवी फुटेज में भी मीनाक्षी को इंस्पेक्टर के आवास से बाहर भागते हुए और चीखते हुए देखा गया था। इंस्पेक्टर की पत्नी माया राय ने पुलिस को शिकायत की है कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या हो सकती है। पुलिस ने इस आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मीनाक्षी और इंस्पेक्टर अरुण कुमार राय के बीच काफी नजदीकियां थीं। बताया जा रहा है कि उनके बीच प्रेम संबंध थे, जो इस मामले की जटिलता बढ़ाते हैं। मीनाक्षी और अरुण 2024 में एक दूसरे के संपर्क में आए थे। वे दोनों कोंच थाना में तैनात थे, जहां से अरुण का बाद में ट्रांसफर कुठौंद और उससे पहले उरई हुआ। फिर भी मीनाक्षी उनसे मिलने आती रहती थीं। पुलिस की पुछताछ में मीनाक्षी ने बताया की उसके संबंध थाना प्रभारियों से रहे हैं।
5 दिसंबर की रात इंस्पेक्टर राय ने अपने सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारी। गोली उनके सिर से निकल गई थी। इस बारे में जब मीनाक्षी से पुलिस ने पूछताछ की तो उन्होंने सवालों का संतोषजनक जवाब नहीं दिया। पुलिस के मुताबिक, मीनाक्षी ने इंस्पेक्टर अरुण को ब्लैकमेल किया। कहा जा रहा है कि मीनाक्षी ने कुछ आपत्तिजनक वीडियो बना लिए थे और उनसे 25 लाख रुपये की मांग कर रही थी। बताया जा रहा है कि मीनाक्षी की शादी फरवरी 2026 में होनी थी। हाल ही में उसने 3 लाख रुपये का हार भी खरीदा था।
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में भगोड़ी दुल्हन गिरफ्तार, गिरोह के सरगना की तलाश, ऐसे हुआ बड़ा खुलासा
मीनाक्षी शर्मा मेरठ की रहने वाली है और 2019 में यूपी पुलिस में सिपाही बनी थी। उसकी पहले पीलीभीत में पोस्टिंग हुई थी, जहां उसने एक सिपाही पर मामला दर्ज कराया था। इसके बाद उसका ट्रांसफर जालौन कर दिया गया। उसने पुलिस के दूसरे कर्मियों से अलग एक महंगा जीवनशैली जीती। उसके पास तीन मोबाइल फोन और एक आईफोन बरामद हुआ है, जिनका डेटा अब पुलिस जाँच रही है।






