BJP नेता के रिश्तेदारों ने पुलिस के सामने पीड़ितों को दोबारा पीटा
Satna Crime News: मध्यप्रदेश के सतना जिले में बीजेपी नेता के रिश्तेदारों की दबंगई सामने आई है। इस मामले ने पुलिस और प्रशासन दोनों की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। दंबगों ने कानून को ठेंगा दिखाते हुए पुलिस की मौजूदगी में ही दो युवकों की दोबारा बेरहमी से पिटाई कर दी। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
यह पूरा मामला शहर के कोलगवां थाना क्षेत्र के सगमनिया इलाके का है। सगमनिया निवासी संदीप बंसल और शिवप्रसाद कोल का बीजेपी नेता और सोहावल जनपद उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह बराज के भतीजे प्रमोद सिंह उर्फ अप्पू से पुराना विवाद चल रहा था। विवाद बढ़ने पर प्रमोद और उसके साथियों ने दोनों युवकों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। घायल अवस्था में संदीप और शिवप्रसाद बाबूपुर चौकी पहुंचे और पुलिस से शिकायत की।
पुलिस ने दोनों घायलों को अपनी गाड़ी में बैठाया और जिला अस्पताल में मेडिकल जांच के लिए रवाना हुई, लेकिन जैसे ही पुलिस वाहन शहर के सेमरिया चौक के पास पहुंचा, तभी बीजेपी नेता धर्मेंद्र सिंह के छोटे भाई श्यामेंद्र सिंह उर्फ कल्लू अपने साथियों के साथ वहां पहुंच गए। आरोप है कि उन्होंने पुलिसकर्मियों से पहले बदसलूकी की और फिर पुलिस गाड़ी को रोककर घायलों को जबरन बाहर खींच लिया। इसके बाद दोनों पीड़ितों की पुलिस की मौजूदगी में ही बेरहमी से पिटाई कर दी गई। सगमनिया के स्थानीय लोगों ने बताया कि आरोपी प्रमोद सिंह का इलाके में दबदबा है। वह अक्सर शराब के नशे में गाली-गलौज और मारपीट करता है, लेकिन बाबूपुर चौकी पुलिस उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं करती।
इस पूरे मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं, पुलिस वाहन रोककर मारपीट करने वाले आरोपियों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जा रही है। हालांकि, इस तरह खुलेआम बीच चौराहे में पुलिस के सामने पुलिस वाहन रोककर मारपीट की करना कानून व्यवस्था पर गम्भीर सवाल खड़े कर रहा है।
ये भी पढ़ें : IPS पूरन सुसाइड केस की जांच में शामिल ASI ने की खुदकुशी, DGP को बताया बेदाग, देखें आखिरी VIDEO
इस घटना के दौरान मौके पर मौजूद एक व्यक्ति ने पूरा मामला मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया। वीडियो में साफ दिख रहा है कि कुछ लोग पुलिस की मौजूदगी में गाड़ी के दरवाजे खोलकर घायलों को बाहर निकालते हैं और फिर पीटने लगते हैं।