प्रतीकात्मक तस्वीर (सोशल मीडिया)
Dhaba Operator Murdered In Indore: देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां बैखोफ बदमाशों ने गुटखा थूकने की बात को लेकर हुए विवाद में रविवार और सोमवार की दरमियानी रात 25 वर्षीय ढाबा संचालक की सरेराह हत्या कर दी। सोमवार की सुबह पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
मृतक की पहचान नंदा नगर निवासी लेखराज जाटव के रूप में हुई है। लेखराज स्कीम नंबर 78 में ढाबा संचालित करता है। पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक लेखराज जाटव रात में बड़े भाई शुभम जाटव और दोस्त बंटी के साथ ढाबा बंद करके घर जा रहा था। तभी रास्ते से जा रहे बाइक सवार तीन बदमाशों में एक ने उन पर गुटखा थूक दिया। लेखराज ने जब इसका विरोध किया तो बदमाशों ने चाकू से उसके सीने पर वार कर घायल कर दिया। घटना के बाद लहूलुहान हालत में भाई और लेखराज का दोस्त उसे अस्पताल लेकर पहुंचा, लेकिन ज्यादा खून बहने के कारण उसकी मौत हो गई।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अमरेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि, शहर में एक ढाबा संचालित करने वाले लेखराज (25) की रविवार और सोमवार की दरमियानी रात विजय नगर क्षेत्र में चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई और वारदात के बाद हमलावर फरार हो गए थे। उन्होंने बताया कि गश्त कर रही पुलिस इस वारदात की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और जांच में मिले सुरागों के आधार पर राज अहिरवार (19), पवन रजक (20) और जगदीश सिसोदिया (33) को गिरफ्तार किया।
यह भी पढ़ें : नोएडा में 15 महीने की मासूम हुई हैवानियत का शिकार, मेड ने की सारी हदें पार, देखें VIDEO
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अमरेंद्र सिंह ने बताया, मोटरसाइकिल पर सवार आरोपियों में से एक व्यक्ति ने उस वक्त सड़क पर गुटखा थूक दिया था, जब ढाबा बंद करके घर जा रहा लेखराज अपने दो साथियों के संग वहां से गुजर रहा था। इस बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ था। उन्होंने बताया कि विवाद के दौरान आरोपियों ने लेखराज पर चाकू से हमला किया और ज्यादा खून बह जाने से उसकी मौत हो गई। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से मोटरसाइकिल और चाकू बरामद किए गए हैं। साथ ही ढाबा संचालक के हत्याकांड की विस्तृत जांच की जा रही है।